लोयाबाद मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद की मदरसा अल जामेअतुल कादरिया अजीजूल उलूम के हाल में रविवार की रात में बैठक हुई। अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने की। बैठक में 16 पंचायतों के सदर सेक्रेटरी व मेमबरान मौजूद थे। बैठक में इत्तेफाक राय से मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया।इससे पहले तमाम पंचायतों के पदाधिकारियों ने अपने अपने राय दिए।
कमीटी में जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया
मुस्लिम कमीटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने कहा कि सरकारी गाइडलाइंस को देखते हुए जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया । कहा कि इस बार मदरसा अल जामेअतुल कादरिया अजीजूल उलूम के पास होने वाली इजतेमाई दुआ का भी आयोजन नहीं किया जाएगा। दोनों पदाधिकारियों ने लोगों से अपने अपने मोहल्ले में नबी (स) की शान में कुरानखानी फातिहा खानी का इहतेमाम करने गरीबों यतिमों मिस्कीनों को खाना व दान देने की अपील की।
बैठक में मौजूद गणमान्य लोग
गुलाम जिलानी, शाहरुख खान, मो० मुश्ताक अंसारी, मो० नसीमुद्दीन, अयूबी जावेद , अफसर शहजाद अंसारी, फुरकान अंसारी, परवेज अंसारी, मो० जमालउद्दीन, अब्दुल रउफ अंसारी, मुमताज खान, अली रजा, सिकंदर ए आजम, लतीफ अंसारी, साबिर मास्टर, मो० शमीम अंसारी, अख्तर टेलर, सोहराब अंसारी, रिजवान अंसारी, मुस्तफा मंसूरी, हाजी निजामुद्दीन, मो० आजाद आसवी, मो० जमाल, मो० शकील अंसारी अहमद हुसैन , मो० तैयब खान, मो० शमसुद्दीन, राज अंसारी बब्लू मिस्त्री सहित अन्य पदाधिकारी व मेम्बर मौजूद थे।