Site icon Monday Morning News Network

पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की जुलूस निकाल कर क्षेत्र का भ्रमण किया

तमाम पंचायतों के सदर व सिकरेट्री के मना करने के बावजूद भी लोयाबाद के नव युवकों ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की जुलूस निकाल कर क्षेत्र का भृमण किया।

प्यारे नबी (स) की शान में नाते पाक पढ़ी गई। एक दूसरे को पैगम्बर मोहम्मद साहब की आमद की ख़ुशी में जगह-जगह लंगर व मिठाई बाटी गई।

हालांकि इस जुलूस में किसी भी गाँव के सदर व सचिव शामिल नहीं हुए। रात में हुई बैठक में जुलूस नहीं निकालने के निर्णय के कारण  इस जुलूस में भीड़ नहीं थी। बहुत सारे लोग उहापोह की स्थिति में नजर आए। तमाम लोग इस मसले पर दो भाग में बटे हुए थे।दोनों एक दूसरे पर आक्रोश जाहिर करते हुए एक दूसरे को गलत ठहरा रहे थे।

जुलूस नहीं निकालने की वजह से युवा वर्ग सोशल मीडिया पर भी वायरल कर आक्रोश जाहिर की है। ज्ञात हो कि लोयाबाद क्षेत्र में छोटी-छोटी गाँव में अपनी कौमी पंचायत बनी हुई है। हर गाँव में सदर व सचिव के साथ कमिटी का गठन किया हुआ है। इसमें कुल 16 गाँव को मिलाकर एक केंद्रीय कमिटी बना हुआ है।

मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद के नाम से बनी हुई यह कमिटी का गठन सन 1950 में हुआ है। इस कमिटी के अध्यक्ष व महा मंत्री व सदस्यों के द्वारा लिए गए फैसले को निर्वाहन किया जाता है।

रात की हुई बैठक में मुस्लिम कमिटी के पदाधिकारि के अलावा सभी 16 गाँवों के पदाधिकारी शामिल थे। और जुलूस नहीं निकालने के निर्णय के साथ थे।

Last updated: नवम्बर 11th, 2019 by Pappu Ahmad