Site icon Monday Morning News Network

अवैध बालू ट्रकों को चलते आये दिन स्टेशन मोड़ में जाम की समस्या

स्टेशन मोड़ पांडेश्वर की सड़क पर आये दिन अवैध बालू ट्रकों को खराब होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है जर्जर सड़क में अवैध बालू लेकर चलने वाले ट्रकों को गड्ढे में तब्दील सड़क में फंस कर खराब हो जाती है जिससे सड़क पर लम्बी जाम लग जाती है ।

अवैध बालू लदे ट्रकों को खराब हो जाने पर पुलिस के तरफ से वहाँ पर सिविक पुलिस की भी तैनाती की जाती है ताकि सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो फिर भी जाम लगने से आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

मालूम हो कि कुन्दा और बेलडंगा घाट से राज्य सरकार को राजस्व का चूना लगाते हुए पुलिस प्रशासन स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों और टीएमसी नेताओं की मिलीभगत से धड़ल्ले से अवैध बालू की तस्करी चल रही है ।

पांडेश्वर स्टेशन मोड़ पर आये दिन ट्रकों की खराब हो जाने से स्थानीय दूकानदारों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि इस सड़क मार्ग से अधिकारियों नेताओं की आवाजाही होती रहती है फिर भी सभी के सामने बालू की अवैध तस्करी का सिलसिला जारी है ।

Last updated: जुलाई 6th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent