Site icon Monday Morning News Network

निजी सुरक्षा कर्मियों ने पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में 2 महीना का वेतन भुगतान समेत ईपीएफ में राशि जमा करने के मांग को लेकर किया प्रदर्शन

पांडेश्वर। निजी सुरक्षा कर्मियों ने गुरुवार को अपना दो माह बकाया वेतन भुगतान और 20 महीना का ईपीएफ राशि जमा करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय पांडेश्वर के मुख्य द्दार पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और अपनी जायज मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रखंड टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने निजी सुरक्षा कर्मियों की  मांग के समर्थन में धरना स्थल पर पहुँच कर उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि निजी सुरक्षा कर्मियों समेत सभी की जायज मांगों की लड़ाई में टीएमसी साथ है और माँ, माटी, मानुष की सरकार शुरू से ही कमजोर, गरीब, असहाय लोगों की हक की लड़ाई में साथ रही है और आज जैसे ही मुझे पता चला की पांडेश्वर क्षेत्र के निजी सुरक्षा कर्मियों का 2 महीना का वेतन समेत 20 महीना का ईपीएफ जामा नहीं हुआ है तो में आ गया और इनलोगों के साथ हमारी नेत्री है और ईसीएल प्रबंधन को इनकी जायज मांगों को अविलंब पूरा करना होगा।

निजी सुरक्षा कर्मियों ने टीएमसी नेता को अपनी हालात से अवगत कराते हुए कहा कि हमलोगों को कभी भी 26 दिनों का वेतन नहीं मिलता है संख्या ज्यादा होने के चलते 15 या 20 दिन का ही वेतन लेकर परिवार चालाना पड़ता है और उसमें भी वेतन का भुगतान समय पर नहीं होता है । प्रखंड अध्यक्ष ने एक कमिटी का गठन करने और ईसीएल द्वारा दी गयी संख्या के अनुसार सुरक्षा कर्मियों को रखने और इसमें किसी की दबाव से कर्मी नहीं रखने की बात कही ।

नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम, वित्त प्रबंधक स्वपन घोष के साथ बैठक करके निजी सुरक्षा कर्मियों को बकाया वेतन का भुगतान और ईपीएफ का पैसा जामा करने की मांग किया तो अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर 2 महीना का वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर टीएमसी नेता रबिन पाल, मधु घोष, जमुना धीवर, अजय धीवर के साथ निजी सुरक्षा कर्मी राजेश राय ,विनय धीवर , गोपाल घोष, नाटू दता समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 24th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent