Site icon Monday Morning News Network

पूर्वांचल के निजी सुरक्षाकर्मियों ने इसीएल सालानपुर एरिया के सात कोलयरीयों का उत्पादन और ट्रांसपोर्टिंग किया ठप

सालानपुर| इसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत संचालित डाबर, बंजेमारी, मोहनपुर, गौरांगडीह, ईटापाड़ा, समेत सात कोलयरी का उत्पादन एवं ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित रहा, इसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत कार्यरत पूर्वांचल निजी सुरक्षाकर्मियों के लगभग 173 लोगों की पुनर्नियोजन की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले गुरुवार की सुबह से ही आन्दोलन की सुरुआत कर दी गयी जिससें एसीएल का उत्पादन और ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित रहा| आन्दोलन कर रहे सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल टेंडर कर सुरक्षाकर्मियों की पुनः बहाली की मांग की, प्रदर्शन के कारण करीब एक घंटे तक कोयला उत्पादन ठप रहा हालाँकि सालानपुर ईसीएल महाप्रबंधक वाईपीके सिंह ने मौके पर पहुंचकर आन्दोलन कर रहे सुरक्षा कर्मियों से बात कर एंव आश्वसन के बाद सिर्फ उत्पादन शुरू किया जा सका, किन्तु टेंडर होने के बाद ही कोयला ट्रांसपोर्टिंग को शुरू करने की जिद पर आन्दोलनकारी डटे है, खबर लिखे जाने तक सुरक्षाकर्मी प्रदर्शन पर बैठ कर ईसीएल का ट्रांसपोर्ट को बंद रखा है। निजी सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि वे 25 वर्षो से ईसीएल के विभिन्न कोयला खदान में सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्य कर रहे है। ऐसे में उन्हें ईसीएल द्वरा अचानक कार्य से निकाल देना अन्याय है। इसीएल प्रबंधन करीब 173 सुरक्षाकर्मियों तथा उनके परिवार को लेकर गंभीर नहीं है| जब तक सभी को बहल नहीं किया जायेगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगी| ईसीएल महाप्रबंधक वाईपीके सिंह ने प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या एंव मांगो को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा गया है, जल्द ही निर्णय लिया जायेगा।

Last updated: दिसम्बर 1st, 2022 by Guljar Khan