Site icon Monday Morning News Network

चित्तरंजन शिक्षक हत्याकांड का आरोपी प्रीतम बिहार से गिरफ्तार, सात दिनों की पुलिस रिमांड

चित्तरंजन/सालानपुर। विगत सात माह से हत्यारोपी की तलाश में भटक रही पुलिस को आखिरकार सफलता हाथ लगी है। चित्तरंजन रेलनगरीके बहुचर्चित रेलकर्मी एवं प्राइवेट शिक्षक आनंद कुमार भट्ट हत्याकांड मामले में चित्तरंजन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगीहै। चित्तरंजन पुलिस एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट(डीडी) ने हत्याकांड के आरोपी प्रीतम सिंह को 17 दिसंबर की रात बिहार से गिरफ्तार कर चित्तरंजन ले आई। जहाँ शनिवार को आसनसोल न्यायालय भेज दिया। चित्तरंजन पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी प्रीतम सिंह को बिहार के भोजपुर जिला के जगदीशपुर से गिरफ्तार किया।

चित्तरंजन पुलिस सूत्रों के अनुसार चित्तरंजन के फतेहपुर एरिया निवासी 48 वर्षीय आनंद कुमार भट्ट बीते 14 मई की शाम से लापता था। काफी तलाशी के बाद वह 15 मई की सुबह रेलनगरी स्थित कर्नल सिंह पार्क क्षेत्र में अपने चारपहिया वाहन की चालक सीट पर मृत पाया गया था। उसके सीने, व आदि स्थानों में सात गोली मारे गये थे। पुलिस ने हत्याकांड की जाँच को लेकर चित्तरंजन, रूपनारायणपुर, मिहिजाम समेत झारखंड, पश्चिम बंगाल व बिहार के कई स्थानों हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इसके अलावा आनंद भट्ट से प्राइवेट ट्यूशन पढ़नेवाले छात्रों के अभिभावकों से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। जाँच के क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों और ख़ुफ़िया विभाग से पता चला कि आरोपी प्रीतम सिंह हत्याकांड में शामिल है। लेकिन तब तक आरोपी इलाका छोड़करफरार हो चुका था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी चित्तरंजन से सटे हिंदुस्तान केबल्स अंतर्गत कल्याणग्राम में अकेले किराए का मकान में रहता था। पुलिस सूत्र के अनुसार मृतक आनंद भट्ट की पत्नी ने हत्या की उचित जाँच और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।मामले में चित्तरंजन थाना प्रभारी अतिन्द्रनाथ दत्ता ने बताया चित्तरंजन पुलिस व डीडी पुलिस आसनसोल की संयुक्त टीम ने हत्याकांड के आरोपी प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया है। बताया हत्या में उपयोग हथियार व हत्या के कारण की पूछताछ के लिए आरोपी को सात दिनों का रिमांड पर लिया गया है। जल्द ही हत्याकांड के कारणों का उद्द्भेदन हो जाएगा।

Last updated: दिसम्बर 18th, 2021 by Guljar Khan