Site icon Monday Morning News Network

शिक्षक की मृत्यु से गमगीन हुआ शहर

प्रिंसिपल चन्दन रॉय की फ़ाइल फोटो

रानीगंज। मंगलवार की सुबह ज्ञान भारती स्कूल के प्रिंसिपल चंदन राय की मृत्यु की खबर आने से स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्रों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। ज्ञात हो कि प्रिंसिपल स्वर्गीय चंदन राय विगत कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे एवं स्कूल से छुट्टी लिए हुए थे ।सोमवार की देर रात को उनके आवास तिवारी पाड़ा में उनकी मृत्यु हो गई। मंगलवार की सुबह चंदन राय की मौत की खबर सुनकर सैकड़ों की संख्या में लोग उनके आवास स्थल पर पहुँचे एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।उसके पश्चात उनके पार्थिव शरीर को ज्ञान भारती स्कूल लाया गया। जहाँ स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख भोला भरतिया, रमेश झुनझुनवाला, गार्जियन प्रतिनिधि दलजीत सिंह, उज्जवल पतेसरिया एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके पार्थिव शरीर के ऊपर पुष्प की माला डालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, भोला भरतिया ने बताया कि 41 वर्षीय स्वर्गीय चंदन राय ने ज्ञान भारती स्कूल के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका का योगदान दिया, उसे हम कभी भूल नहीं पाएंगे. वह सदा हमारे दिल में रहेंगे। ज्ञात हो कि स्वर्गीय चंदन राय काफी हंसमुख स्वभाव के थे मिलनसार थे। लोगों की समस्याएं फौरन सुलझाते थे स्कूल में शिक्षा की क्वालिटी काफी बेहतर उन्होंने की थी। उनके पार्थिव शरीर को मेजिया श्मशान घाट ले जाया गया उनके शव यात्रा में रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता, मेयर इन काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दिवेन्दू भगत, रानीगंज तृणमूल के टाउन इंचार्ज आलोक बोस के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Last updated: जून 19th, 2018 by Raniganj correspondent