Site icon Monday Morning News Network

वासेपुर में महताब हत्याकांड का आरोपी प्रिंस की मां, गार्ड और एक अन्य गए जेल

धनबाद । शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत वासेपुर में बुधवार को हुए हत्याकांड में महताब उर्फ नन्हे की हत्या के बाद जिला पुलिस पूरी तरह रेस है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस की कई टीमें कई राज्यों में तलाश में जुटी हुई है।

जिला पुलिस ने आरोपी प्रिंस खान के घर से उसकी मां, गार्ड और एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। जिन्हें शुक्रवार को धनबाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महताब उर्फ नन्हे हत्याकांड में आरोपी प्रिंस खान के घर से उसकी माँ नसरीन परवीन, गार्ड बृजेश कुमार तथा मोहम्मद अमन को न्यायालय में प्रस्तुत कर धनबाद जेल भेज दिया गया है।

मालूम हो कि बुधवार की दोपहर शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत वासेपुर में आपसी रंजिश के दौरान महताब खान और नन्हे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।

जिले के पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने बताया कि नन्हे खान पर गोली चलाने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। जल्द ही सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे। पुलिस की कई टीमें लगातार छापामारी कर रही हैं।

Last updated: नवम्बर 26th, 2021 by Arun Kumar