Site icon Monday Morning News Network

मैथन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं मैथन डीवीसी विस्थापितों ने लिया भाग

मैथन/कल्याणेश्वरी। प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी जी ने मन की बात के जरिए जनता को संबोधित किया, प्रधानमंत्री जी ने अमृत महोत्सव का जिक्र किया। आजादी के अमृत महोत्सव पर चर्चा करते हुए शहीदों को नमन किया। मोदी जी ने कहा कि अमृत महोत्सव से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर संसद तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। पीएम ने कहा-अमृत महोत्सव, सीखने के साथ ही हमें देश के लिए कुछ करने की भी प्रेरणा देता है, और अब तो देश-भर में आम लोग हों या सरकारें, पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक, अमृत महोत्सव की गूंज है और लगातार इस महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने आयुष्माण भारत योजना के लाभार्थी राजेश कुमार प्रजापति से बात करते हुए इसके फायदे पूछे तो प्रजापति ने कहा कि मुझे बहुत फायदा हुआ सर मैं आपको हमेशा सत्ता में देखना चाहता हूँ। इसपर मोदी जी ने कहा कि मुझे सत्ता में जाने का आशीर्वाद मत दीजिए, मैं गरीबों की सेवा के लिए हूँ। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज भी सत्ता में नहीं हूँ और भविष्य में भी सत्ता में जाना नहीं चाहता हूँ। मैं सिर्फ सेवा में रहना चाहता हूँ। मेरे लिए ये पद, सत्ता के लिए है ही नहीं, सेवा के लिए है।

मोदी जी ने कहा कि दिसम्बर महीने में ही एक और बड़ा दिन हमारे सामने आता है जिससे हम प्रेरणा लेते हैं। ये दिन है, छह दिसम्बर को बाबा साहब अम्बेडकर की पुण्यतिथि। बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन देश और समाज के लिये अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिये समर्पित किया था।

प्रधानमंत्री जी ने कहा वृंदावन दुनिया भर के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता रहा है, इसकी छाप आपको दुनिया के कोने-कोने में मिल जाएगी।

बता दें कि इससे पहले 24 अक्टूबर को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान और जमीन का डिजिटाइजेशन को लेकर जोर दिया था,

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी ने बताया कि भारत दुनिया का पहला देश है जो ड्रोन की मदद से अपने गाँवों में जमीन का डिजिटल रिकार्ड तैयार कर रहा है।

पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना से लेकर स्टार्टअप और पर्यावरण पर बात की।

Last updated: नवम्बर 28th, 2021 by Guljar Khan