Site icon Monday Morning News Network

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेबाघमारा विधायक ढुलू महतो को 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान मनाने का दिए निर्देश

धनबाद/बाघमारा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन कर बाघमारा विधायक ढुलू महतो से वार्ता की जिसमें उन्होंने बाघमारा में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान मनाने का निर्देश दिए। इससे पहले विपक्षी पाार्टियों के द्वारा देश के विकास को अवरुद्ध करने के लिए लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा नहीं चलने देने के प्रयास तथा जातिवाद के द्वारा देश में नफ़रत फैलाने की कोशिश के खिलाफ कल कतरास में स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा के समीप एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम है।

ग्राम स्वराज अभियान के तहत निम्नलिखित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 1-14 अप्रैल भीमराव अंबेडकर की जयंती।

इस दौरान यात्राएं निकालनी है,रात्रि में अलग अलग गाँवों में विश्राम करना है। विशेषकर 50% दलित आबादी वाले गाँव में रुकना है,तथा उनके विकास के लिए जनसामान्य को जोड़ें।

2-16 अप्रैल स्वच्छ भारत अभियान में विधायक जी स्वच्छता कार्य से जुड़ेंगे। 3-20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जाएगा जिसमें विधायक जी द्वारा नया गैस कनेक्शन दिया जाएगा। 4-24 अप्रैल पंचायत राज दिवस मनाया जाएगा जिसमें गाँव से गरीबी मिटाओ तथा बच्चों को टीका लगाओ कार्यक्रम किया जाएगा। 5-26 अप्रैल ग्राम शक्ति तथा सौभाग्य योजना के तहत गाँवों में बिजली पहुँचाया जाएगा। 6-30 अप्रैल मोदी केयर तथा आयुष्मान भारत के तहत लोगों को 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस सरकार द्वारा दिया जाएगा। 7-2 मई किसान कल्याण दिवस पर किसानों की आय दुगनी तथा लागत कम करने तथा ई-नीलामी द्वारा पैदावार की सही कीमत के बारे में किसानों को जानकारी देना है। 8-गरीब कल्याण कौशल विकास योजना हेतु कारीगरों को प्रोत्साहित करना है। 9-12 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र में अनशन करना है।

Last updated: अप्रैल 12th, 2021 by Arun Kumar