मधुपुर प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन जगदीशपुर का बुधवार को विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बबीता देवी के गरिमामय उपस्थिति में माननीय मंत्री झारखंड सरकार के हाजी हुसैन अंसारी के कर कमलों द्वारा किया गया।
जिसमें मोहम्मद फैयाज केसर पूर्व प्रखंड प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह सिकटीया पंचायत के मुखिया मुंशी मरांडी, उप मुखिया समीर अंसारी, पंचायत समिति सदस्य, सीता मुनी मरांडी अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के उपाधीक्षक डॉ० सुनील कुमार मरांडी मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने बताया कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा है तथा यहाँ से मधुपुर की दूरी अत्यधिक है जिस कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा हेतु आने-जाने की समस्या होती थी। अब स्वास्थ्य उपकेंद्र जगदीशपुर में प्रतिदिन रोगियों का इलाज किया जाएगा।
यहाँ एक सी एच व तथा दो एएनएम नियुक्त हैं । जिसे सख्त निर्देशित किया गया की निष्ठा पूर्वक अपना दायित्व निभाए ग्रामीणों द्वारा चिकित्सक के मांग किए जाने पर मंत्री ने आश्वस्त किया ओर सिविल सर्जन से बात किया जाएगा। उपाधीक्षक द्वारा बिजली एवं रोड व्यवस्था कराने का आग्रह किया गया जिस पर मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि शीघ्र व्यवस्था की जाएगी।
ग्रामीणों से भी अपील किया गया की व्यवस्थित रूप से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं संचालन में हरसंभव सहयोग करें कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ० इकबाल खान, प्रशांत सौरव, रूपेश कुमार ,अजय कुमार दास, रीना कुमारी ,रंजू कुमारी, इशरत परवीन ,शाकिर अंसारी, समीर अंसारी, अल्ताफ हुसैन, कासिम अंसारी राजकुमार राजेश कुमार बरमन आदि उपस्थित थे।