Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के कर्मियों पर हुए हमला को लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रेस वार्ता कर अपराधियों पर कार्यवाही की मांग की

रानीगंज । रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के कर्मियों पर हुए हमला को लेकर आज अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल प्रमुख आरपी खेतान ने आक्रोश जताते हुए संवाददाता सम्मेलन किया जिसमें नझुनवाला एवं विष्णु खेतान उपस्थित थे। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता के आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि मैं उनके द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों का खंडन करता हूँ। यह अस्पताल इस अंचल के साधारण लोगों के लिए है ।

उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों का गिरफ्तारी होनी चाहिए और सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन तृणमूल कॉंग्रेस के दवाओं पर उन अपराधियों पर पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस अस्पताल को बदनाम करना चाहते हैं, क्योंकि उनका स्वार्थ सिद्धि इस अस्पताल से नहीं हो पा रही है। उन्होंने नाम न लेते हुए उन पर जोरदार आरोप लगाए वह भी समाज के प्रतिष्ठित एवं उद्योगपति हैं।

एक सवाल के जवाब में खेतान ने कहा कि यहाँ के सोनोग्राफिक मशीन खराब नहीं है। चिकित्सक सोनोग्राफिक चलाने वाले नहीं मिल रहे हैं जिसकी वजह से बंद है । यहाँ के रोगियों को अन्य जगह रेफर करने का आरोप का भी खंडन किया एवं यहाँ अन्य अस्पतालों की तुलना में अधिक खर्च होती है इसका भी उन्होंने खंडन किया स्त्रो से मध्य रात्रि के वक्त कुछ युवक यहाँ आकर उपद्रव करते हैं और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाथापाई किया था ।

उपद्रवियों आरोप था कि इस अस्पताल में जब अकस्मात इमरजेंसी के दौरान चिकित्सा करवाने यहाँ गए थे तो उसे तुरंत रेफर कर दिया गया था और उसकी मौत हो गई थी। उसी पर आक्रोशित होकर यह युवा अस्पताल में हाथापाई मारपीट किया। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मैं कर्मियों ने रानीगंज के विधायक को सूचना दिया था । अस्पताल में कार्यरत कर्मियों में खौफ को देखते हुए रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता अपने अन्य कर्मियों के साथ अस्पताल में पहुँचकर प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया था।

Last updated: अक्टूबर 30th, 2020 by Raniganj correspondent