Site icon Monday Morning News Network

कागजात पर गलत तरीके से हस्ताक्षर लेने पर भड़के ग्रामीण, झूठे आरोप में फँसाने के लिए धोखे से लिए थे हस्ताक्षर

लोयाबाद। कागजात पर गलत तरीके से हस्ताक्षर लेने के विरोध में सोमवार को बाँसजोड़ा बाजार के ग्रामीणों ने एक प्रेस वार्ता कर बाँसजोड़ा गड़ेरिया निवासी कमाल मंसूरी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए बाँसजोड़ा के ग्रामीण दारा सिंह, अशोक गुप्ता, राजकुमार वर्णवाल, दशरथ यादव, उमेश वर्णवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि कमाल मंसूरी द्वारा मुहर्रम के अखाड़ा को लेकर ग्रामीणों से एक सफेद कागज में हस्ताक्षर करवाया गया परंतु जब ग्रामीणों को यह पता चला कि कमाल द्वारा वहीं के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार महतो, असलम मंसूरी सहित अन्य लोगों को फंसाने के लिए उक्त हस्ताक्षर कागजात का उपयोग कर उच्च पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन देने में किया जा रहा है तो ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया और पत्रकारों के समक्ष पुलिस प्रशासन ने घटना की निष्पक्ष जाँच करने की मांग की ।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व निचितपुर डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में गोलीबारी-बमबाजी की घटना हुई थी जिसमें राजनीतिक षडयंत्र के तहत कमाल मंसूरी की पत्नी नजमा बीबी के द्वारा राजकुमार महतो, असलम मंसूरी व अन्य पर घर में घुसकर छेड़खानी करने का मामला केन्दुआ थाना में दर्ज करवाया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। राजकुमार महतो व असलम मंसूरी को झूठे केस में फंसाया जा रहा है।

Last updated: अगस्त 31st, 2020 by Pappu Ahmad