Site icon Monday Morning News Network

कोरोना जैसी आपदा की घड़ी में भी भाजपा राजनीतिक और साम्प्रदायिक रोटी सेंकती रही-विधान उपाध्याय

सालानपुर  । पश्चिम बर्द्धमान जिला अंतर्गत बाराबनी विधानसभा से तृणमूल विधायक विधान उपाध्याय द्वारा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य एवं कोरोना महामारी को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे कार्य की जानकारी देने के लिए रविवार को सालानपुर ब्लॉक स्थित रूपनारायणपुर के निजी होटल में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई।

संवाददाता सम्मेलन में मुख्यरूप बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असीत सिंह, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

प्रेस वार्ता में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय द्वारा पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की लॉकडाउन के बीच किए गए कार्य एवं उपब्धियाँ के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में द्व किए गए सभी कार्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। भाजपा पार्टी और कार्यकर्ताओं को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और उनके नेताओं द्वारा गरीबों की सहायता की जगह बस राजनीतिक रोटियाँ सेकी जा रहीं है। पूरे लॉकडाउन में तृणमूल पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में गरीबों के साथ लगातार खड़े रहें।

भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी इस कोरोना संकट के समय राजनीतिक फायदे को दरकिनार कर गरीबों कि सहायता के लिए आगे आना चाहिए था, परन्तु ऐसा नहीं हुआ।

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार और माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राशन कार्ड धारकों को निरंतर खाद्य आपूर्ति होती रहे यह सुनिश्चित किया गया, जिसके पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे 7 लाख लोगों को कूपन के माध्यम से तत्काल राशन उपलब्ध करवाया गया।

बाराबनी और सालानपुर ब्लॉक में भी गरीबों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे है। अपने राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर वापस भेजने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा हर संभव प्रयास किया गया, राज्य सरकार ने उनके लिए प्रोचेस्टा स्कीम के तहत एक हजार रुपये की सहायता राशि भी दी।

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो रहे विधायक के निशाने पर

विधायक ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री और आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो पर निशाना साधते हुए कहा कि आसनसोल के सांसद दिल्ली में बैठे हैं । क्या उन्हें अपने गोद लिए सिद्धाबाड़ी गाँव और संसदीय क्षेत्र का एक बार भी ख्याल नहीं आया? जिन्होंने सिद्धाबाड़ी गाँव को गोद ले कर विकसित करने का वादा किया था। आज उस गाँव की स्थिति दयनीय है। आसनसोल की जनता द्वारा उन्हें वोट देकर दिल्ली तक पहुँचाया गया, आज वही जनता उन्हें देखने के लिए तरस गई है।

भाजपा द्वारा लॉकडाउन से ही राज्य सरकार के विरुद्ध विभिन्न प्रकार की अपवाह फैलाई जा रही है। जिसका आने वाले मतदान में भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

जबकि माननीय मुख्मंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोविड-19 जैसी भयनाक महामारी से निडर होकर लड़ रहे हैं और जनता को सुरक्षित रखने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। अन्य राज्यो की तुलना में पश्चिम बंगाल अभी सुरक्षित है।

उन्होंने बताया कि आज पूरे विधानसभा में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं है। रविवार को सभी मामला नेगेटिव रहा और सभी को सकुशल घर पहुँचा दिया गया है।

उन्होंने विधानसभा की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी से निवेदन है, घर में रहे सुरक्षित रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि 2020 के अंत तक पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजलापूर्ति पाइपलाइन के माध्यम से चालू हो जाएगी, साथ ही विधानसभा क्षेत्र की बड़ी सड़कों का भी मरम्मत कार्य भी जल्द ही चालू किया जाएगा।

Last updated: जून 8th, 2020 by Guljar Khan