Site icon Monday Morning News Network

प्रेस क्लब की बैठक, दुर्गा पूजा के मेलों में मनचलों पर रहेगी कड़ी नजर -स्वपन कुमार महतो

रविवार को चौपारण प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों द्वारा एक बैठक की गई, जिसमें दुर्गा पूजा सहित कई अन्य मसलों पर विचार विमर्श किया गया। पत्रकारों ने बारी-बारी से चौपारण प्रखंड के समस्याओं से थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो को रूबरू कराया। जिसमें खास करके दुर्गा पूजा में मनचलों द्वारा अशांति फैलाने पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। थाना प्रभारी स्वपन महतो ने यह आश्वासन देते हुए कहा कि इस बार दुर्गा पूजा में काफी सख्ती एवं सावधानी बरती जाएगी, मेले में सीसीटीवी कैमरा के जरिए, सभी पर निगरानी रखी जाएगी। किसी प्रकार का भगदड़़ ना हो इसके लिए प्रशासन अलर्ट रहेगी।

बैठक को मुख्य रूप से सफल बनाने के लिए चौपारण थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो, प्रेस क्लब के संरक्षक सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, संरक्षक सह विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य विभाग) अभिमन्यु भगत संरक्षक सह भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश साव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पीएलवी हरेंद्र कुमार राणा, सचिव प्रमोद कुमार सोनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयोजक अधिवक्ता वासुदेव राणा अधिवक्ता राम प्रसाद साहू पीएलबी पंकज कुमार, एवं पत्रकार रामसेवक राणा, मुकेश राणा, मिथुन दांगी, अरविंद कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह, अक्सर अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 10th, 2021 by Aksar Ansari