चौपारण प्रेस क्लब कार्यालय में अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार राणा की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें आगामी छः महीने की कार्ययोजना बनी और कई समस्याओं का सामाधान किया गया। मौके पर संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद भगत ने कहा कि आगामी छः महीनों की कार्ययोजना को धरातल पर उतारने का भरपूर प्रयास किया जाएगा और जन समस्याओं को सुनने का कार्य प्रेस क्लब के द्वारा किया जाएगा। वहीं हरेन्द्र कुमार राणा ने कहा कि अब गावं की नई सरकार बन गयी है और हमें क्षेत्र व लोगों को कैसे सरकारी योजना सही तरीके से क्रियान्वित हो इस पर भी ध्यान केंद्रित करना है। मौके पर संगठन के सचिव अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शंकर यादव, अभिमन्यु सिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद सोनी, बीरेन्द्र शर्मा, रामसेवक राणा व अक्सर अंसारी मौजूद थे।
Last updated: जून 1st, 2022 by