प्रेस क्लब ने चलाया जागरूकता मास्क अभियान डीएसपी, एसडीओ हुए शामिल, प्रेस क्लब का कार्य सराहनीय इसे जारी रखें-:पूनम कुजूर

चौपारण प्रेस क्लब के द्वारा हरेंद्र कुमार राणा की अध्यक्षता में बढ़ते कोरोना महामारी के मध्येनजर लोगों को मास्क पहनने व वैक्सीन लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाया साथ ही लोगों को मास्क भी दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी पूनम कुजूर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजिर अख्तर सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमचन्द सिन्हा, थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो, चिकित्सा प्रभारी डॉ० भुनेश्वर गोप मुख्यरूप से उपस्थित थे। इस मौके पर प्रेस क्लब के सदस्यों के द्वारा सभी पदाधिकारियों को गुलाब दे कर स्वागत किया गया। इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी पूनम कुजूर ने कहा कि प्रेस क्लब के इस कार्यक्रम का लोगों पर प्रभाव पड़ेगा और लोग इसे गंभीरता से लेंगे साथ ही प्रेस चौपारण प्रेस क्लब भी ऐसे कार्यों को आगे भी जारी रखें जो सामाजिक सरोकार से जुड़ा हो। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजिर अख्तर ने कहा कि सभी लोग मास्क पहने और लोगों को पहनने के लिये प्रेरित करें।

लोग अगर नियम का पालन नहीं करेंगे तो उनके हित में सख्ती भी किया जा सकता है। वहीं क्लब के संरक्षण मण्डल सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, विधायक चिकित्सा प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार साव ने कहा कि प्रेस क्लब हमेशा जन सरोकार के कार्यों को करता आया है और आगे भी इसे बदस्तूर जारी रखेगा। इस अभियान को अभी लगातार चलाया जाएगा।

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर यादव, जीप सदस्य राम स्वरूप पासवान, गजाधर प्रसाद, सुनील सिंह, डॉ० सरवर हसन, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बिरजू राणा, कॉंग्रेस युवा नेता बीरबल साहू, रंजीत सिंह, उगन्ति सिंह, मुनेश्वर गुप्ता, सुधीर कौशल, शंकर सुमन, नंदकेश्वरी देवी, नव रतन पांडे, पूनम देवी, प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार डी मुन्ना, शंकर यादव, बीरेन्द्र ठाकुर, प्रमोद सोनी, अरविंद कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह, मुकेश राणा, अक्सर अंसारी, मिथुन दांगी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
Last updated: जनवरी 6th, 2022 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।