Site icon Monday Morning News Network

संपादक पर हुए हमले को लेकर प्रेस क्लब झरिया ने प्रशासन को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, घटना की सीबीआई जाँच की मांग

झरिया (धनबाद)। प्रेस क्लब झरिया में एआईएसएम प्रेस क्लब झरिया की संयुक्त बैठक संपन्न हुई, बैठक में धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक गणेश मिश्रा पर हुए हमले की घोर निंदा की जाती है, प्रेस क्लब झरिय ने संयुक्त रूप से सीबीआई जाँच की मांग की।

इस संबंध में एएसआईएम केएम प्रदेश प्रभारी स प्रेस क्लब झरिया के सचिव ने चर्चा करते हुए कहा कि आज सरायढेला थाना में आवेदन देने के बाद तुरंत धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी दी गई वरीय पुलिस अधीक्षक ने अस्वस्थ करते हुए कहा कि इस संबंध में सरायढेला थाना प्रभारी एवं डीएसपी को जाँच की जिम्मेवारी सौंपी गई है, जल्द होगा मामले का उद्भेदन, उन्होंने कहा कि पत्रकार निर्भीक होकर पत्रकारिता करें, प्रशासन आपके साथ है।

महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि 72 घंटे में पुलिस घटना की जाँच कर उचित कार्यवाही करें अन्यथा आंदोलन और तेज करने का निर्णय लिया जाएगा, इन दिनों झारखंड में पत्रकारों पर हमला आम बात हो गई है, या गंभीर विषय है उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री एवं राज्य के डीजीपी से आग्रह किया है कि ऐसे बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करें और सभी थाना प्रभारियों का आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दें, कोयलाञ्चल संवादाता संघ के कमलेश सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर इन दोनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, बिहार ऑब्जर्वर लगातार कोयला माफियाओं के विरुद्ध खबरें चलाने का का परिणाम नजर आ रहा है, जैसा कि संपादक गणेश मिश्रा जी ने बताया कहीं ना कहीं इसमें कोयला माफियाओं की अहम भूमिका नजर आ रही है जबकि घायल मिश्रा ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए निरसा के भाजपा नेता मैनेजर राय के विरूद्ध आशंका व्यक्त की है, कोयलाञ्चल संवाददाता संघ के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आश्वासन दिया।

Last updated: सितम्बर 13th, 2021 by Arun Kumar