नीघा भाटापारा स्थित श्रीपुर ग्राम की सबसे प्राचीन जाग्रत देवी माँ बन काली मन्दिर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिव रात्रि का आयोजन काफी धूमधाम और हरशोलास से मनाने की तैयारी चल रही है।
मां बन काली मन्दिर सेवा समिति के अध्यक्ष उमेश पासवान सचिव शिवशंकर कर्मकार खजाँची ललन कुमार नोनिया, बिरेंदर नोनिया मुन्ना रजक , किशोरी नोनिया आदि ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माँ बन काली के प्रांगण में हज़रों लोगों के जुटने की संभावना है। उन लोगों ने बताया कि हमारे प्रचार गाड़ी के माध्यम से लोगों को सूचित भी किया जा रहा है और उनसे इच्छा अनुसार सहयोग राशि भी लिया जा रहा है।
शिव रात्रि के दिन 11 मार्च को सुबह 7 बजे से कलश यात्रा के माध्यम से कार्यक्रम की शुरूआत कि जायेगी तथा सुबह 9 बजे से हरिकिर्तन अगले दिन 12 मार्च तक चलेगी तथा 12 मार्च को सुबह 11 बजे से शिव चर्चा और खिचड़ी महाभोग के बाद पूजा कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा।
कन्हैया कुमार राम