Site icon Monday Morning News Network

माँ बन काली मन्दिर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिव रात्रि धूमधाम और हरशोलास से मनाने की तैयारी

नीघा भाटापारा स्थित श्रीपुर ग्राम की सबसे प्राचीन जाग्रत देवी माँ बन काली मन्दिर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिव रात्रि का आयोजन काफी धूमधाम और हरशोलास से मनाने की तैयारी चल रही है।

मां बन काली मन्दिर सेवा समिति के अध्यक्ष उमेश पासवान सचिव शिवशंकर कर्मकार खजाँची ललन कुमार नोनिया, बिरेंदर नोनिया मुन्ना रजक , किशोरी नोनिया आदि ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माँ बन काली के प्रांगण में हज़रों लोगों के जुटने की संभावना है। उन लोगों ने बताया कि हमारे प्रचार गाड़ी के माध्यम से लोगों को सूचित भी किया जा रहा है और उनसे इच्छा अनुसार सहयोग राशि भी लिया जा रहा है।

शिव रात्रि के दिन 11 मार्च को सुबह 7 बजे से कलश यात्रा के माध्यम से कार्यक्रम की शुरूआत कि जायेगी तथा सुबह 9 बजे से हरिकिर्तन अगले दिन 12 मार्च तक चलेगी तथा 12 मार्च को सुबह 11 बजे से शिव चर्चा और खिचड़ी महाभोग के बाद पूजा कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: मार्च 6th, 2021 by News-Desk Asansol