Site icon Monday Morning News Network

बुदबुद मेे छठ पर्व को लेकर अंतिम चरण पर पहुँची तैयारियां, कोरोना संक्रमण का भीड़ पर पड़ सकता प्रभाव

बुदबुद । बुदबुद शहर में आस्था का पर्व को लेकर स्थानीय संस्था हिंदी भाषी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में सिंडिकेट स्थित आदित्य भास्कर छठ घाट की तैयारी अंतिम चरण पर है। छठ घाट की साफ सफाई और रंग रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है। संस्था के सदस्य दीप नारायण राय, विनोद शर्मा, अंतिम सिंह, विनोद भगत, रवीन्द्र सिंह आदि इस पावन कार्य में घाट की सजावट में दिन रात लगे हुए हैं।

घाटों में बेदिया बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। आदित्य भास्कर छठ घाट तालाब को सालों भर स्थानीय लोगों के व्यवहार करने से गंदा हो चुका था। गंदे पानी को पंप द्वारा बाहर निकाल कर ताजा पानी भरने का कार्य चल रहा है। संस्था के अध्यक्ष विनोद शर्मा व सचिव राकेश साव ने बताया कि कोरोना संक्रमण फैलने से बचने के लिए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। घाट पर छठ व्रति के साथ एक अनुवायी ही पूजा स्थल पर जाने की अनुमति दी जाएगी।

इस बार छठ घाट पर ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद तो नहीं है फिर भी प्रशासन और संस्था के लोग वहाँ शारीरिक दूरी का पालन और मास्क का प्रयोग कराने की तैयारी कर रहा है।

बता दें कि चार दिवसीय छठ पूजा का पर्व आज यानि 18 नवंबर से श्रद्धालुओं ने शुरू कर दी है। सूर्य षष्टि पर 20 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रति ने अर्ध्य देगी और फिर 21 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत का पारण करेगी


संवाददाता रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: नवम्बर 18th, 2020 by Durgapur Correspondent