Site icon Monday Morning News Network

झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन का राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारी जोरों पर

पांडवेश्वर। झारखंड कोलियरीं श्रमिक यूनियन का केंद्रीय अधिवेशन को लेकर ईसीएल के क्षेत्रों में बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में एनसीपी के झारखंड प्रदेश सचिव सह झारखंड कोलियरीं श्रमिक यूनियन के नेता उमेश गोस्वामी ने कोलियरीं इलाकों में अपने समर्थकों के साथ रविवार को बैठक करने के साथ आगामी 28 सितंबर को होने वाले केंद्रीय अधिवेशन में शामिल होकर कोलियरीं में कार्यरत श्रमिकों के अपनी जायज हक के लिये एकजुटता दिखाने की बात कही है ।

उमेश गोस्वामी ने बताया कि इस अधिवेशन में पूर्व मंत्री झारखंड एवं यूनियन के महामंत्री जलेश्वर महतो , के अलावा ईसीएल , सीसीएल , बीसीसीएल से श्रमिक और संगठन के नेता उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि कोलकर्मियों का बोनस समझौता में हो रही देरी और राष्ट्रीय वेतन समझौता जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा करने के साथ आगे की रणनीति बनाने और अधिवेशन पर चर्चा होगी ।

Last updated: सितम्बर 26th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent