लोयाबाद कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा (रहम) का सालाना उर्स मुबारक मनाने को लेकर मंगलवार को लोयाबाद कोलियरी कार्यालय परिसर में सभी संप्रदायों की बैठक हुई। उर्स मुबारक मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद के तत्वावधान में सभी संप्रदायों के सहयोग मनाया जाता है।
अध्यक्षता करते हुए कोलियरी पीओ सत्येंद्र सिंह ने कहा कि लोयाबाद में त्यौहारों के मौके पर जो संप्रदाय सौहार्द देखने को मिलता है वह कहीं और नजर नहीं आता है। सभी संप्रदाय के लोग एक दूसरे के त्यौहार में बढचढ कर भाग लेकर अनूठी मिसाल पेश करते हैं। इससे पहले कमिटी के महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने कमिटी के साल भर का आमद व खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल का यह छठ्ठा उर्स मुबारक है। यहाँ के लोगों के द्वारा उनको जो सहयोग मिला है उसके लिए वे सभी के अभारी हैं। उम्मीद करते हैं कि इसी तरह से सभी संप्रदाय के लोगों का उन्हें सहयोग मिलता रहेगा।
पूजा कमिटी के सचिव विजेंद्र पासवान ने कहा कि बाबा का उर्स पहले हमारे पूर्वजों द्वारा मनाया जाता था और इस परंपरा को वे लोग कायम रखे हुए हैं। जय प्रकाश पांडेय ने कहा कि सूफी साधू संत के पास जात पात धर्म का कोई भेद भाव नहीं होता है। बाबा के दरबार पर जो भी जाते हैं सभी की मनोकामनाएँ पूरी होती है इसलिए सभी संप्रदाय के लोग मिलकर उर्स को मनाते हैं। संचालन जमाल अंसारी ने किया।
मौके पर बिजेंद्र पासवान जय प्रकाश पांडेय सोहन महतो, राजकुमार महतो, रवि चौबे, शंकर केसरी जय प्रकाश पासवान मनोज कुशवाहा अनवर मुखिया सिपाही चौहान सुरेश यादव गणेश साव कारु गुप्ता,इमतियाज अहमद गुलाम जिलानी, नईम मिस्त्री,सज्जाद अंसारी मो० रउफ अंसारी मो० आजाद, मो० शमशाद, मो० अशरफ अंसारी प्रदीप गुप्ता मो० नौशाद मो० जहाँगीर रामेश्वर तूरी आदि मौजूद थे।