साहिबगंज। उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों और निजी क्षेत्र के कॉरपोरेट ने बैठक भाग लिया। बैठक में उपायुक्त द्वारा एनटीपीसी फ़रक्का से सीएसआर के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न विद्यालयों में शौचालय निर्माण तथा विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली।
इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने योजना अंतर्गत विद्यालयो में हुए शौचालय निर्माण एवं पेयजलापूर्ति से संबंधित सभी कार्यों पर चर्चा की।
बैठक में उपायुक्त ने सीएसआर के तहत ली जाने वाली योजनाओं पर चर्चा करते हुए संबंधित विभाग को एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त यादव ने एनटीपीसी फ़रक्का से विद्यालयों में शौचालय निर्माण एवं पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था आँगनवाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण एवं पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास का निर्माण एवं स्वास्थ्य उप केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था करने पर चर्चा की एवं पदाधिकारियों को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया।