Site icon Monday Morning News Network

साहिबगंज में एनएसएस की ओर से कोरोना को मात देने की तैयारी

एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ.रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनएसएस की ओर से दिनांक 23 एवं 24 नवंबर को साहिबगंज महाविद्यालय परिसर में कोरोना को लेकर मास्क वियर कैम्पेन चलाया जाएगा ।

जिसमें एनएसएस के वालंटियर्स, छात्रों को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे, तथा जरूरतमंद लोगों को मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य सामानों का वितरण भी करेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना अभी टला नहीं है, अतः सावधानी बरतने व सत्तर्क रहने की आवश्यकता है ।

कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम 11 बजे सुबह शुरू किया जाएगा।

श्री सिंह ने एनएसएस के कोरोना योद्धाओं के उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एनएसएस ने कोरोना काल संकट में 8 माह से लगातार रक्तदान शिविर, जागरूकता अभियान,जिला प्रशासन के सहयोग से सामग्री का वितरण, बुजुर्गों की सेवा सहित अनेक कार्य जिला स्तर पर किया है, और भविष्य में ऐसा ही आयोजन किए जाएँगे।

Last updated: नवम्बर 22nd, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj