पंडावेश्वर। डालूरबांध के आम बगान के पास नवनिर्मित मनोकामना शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ 11 दिवसीय महारुद्र महायज्ञ की तैयारी शुरू हो गयी है। संत सीताराम दास जी महाराज के देख-रेख में आयोजित होने वाले 11 दिवसीय महारुद्र महायज्ञ का आगाज 20 फरवरी 2022 को कलश यात्रा के साथ शुरू होगी ,और भक्तों के लिये विश्व प्रसिद्ध कथावाचक कृष्णप्रिया जी प्रतिदिन संध्या समय कथा प्रवचन होगा ,यज्ञ कमिटी के सदस्यों ने बताया कि पूरा डालूरबांध समेत खुट्टाडीह ,पंडावेश्वर ,और आसपास के लोगों के साथ बैठक करके महायज्ञ कराने के बारे में जानकारी दी जायेगी और सभी के सहयोग से यज्ञ को सफल बनाया जायेगा।
मालूम हो कि मंदिर की आधारशिला रखने के बाद कोरोना की लहर के चलते कार्य बन्द हो गया था ,कोरोना के काबू में आने के बाद तेजगति से मंदिर निर्माण का कार्य हुआ और अब महायज्ञ के साथ मन्दिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा होगी ,आज की बैठक में अजीत यादव ,शंभु राय ,कृष्णा मालाकार ,शंभु सिंह ,संतोष पासवान,प्रकाश पासवान ,नन्दू पासवान समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।