Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बंगाल के सर्वश्रेष्ठ त्यौहारों में से एक दुर्गा पूजा की तैयारी अंतिम चरण में

रानीगंज । पश्चिम बंगाल के सर्वश्रेष्ठ त्यौहारों में से एक दुर्गा पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है। माँ दुर्गा की प्रतिमा का श्रृंगार करते हुए कलाकार अंतिम प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रानीगंज शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में भी तैयारियाँ अंतिम चरण में है।


शिशु बागान मैदान एवं शिशु बागान उत्तरपल्ली पूजा पंडाल विष्णुपुर के लोकप्रिय कलाकृति टेरेटोरा पर आधारित है । राज बारी मोर उत्तर पल्ली पूजा पंडाल एवं काली तल्ला पूजा पंडाल को काल्पनिक मंदिर का स्वरूप दिया गया है। प्रत्येक वर्ष अब तक पूजा पंडाल के साथ-साथ पूजा स्थल बाजार पाठ जगमगा उठता था लेकिन कॉविड 19 की वजह से प्रत्येक पूजा पंडाल को साधारण रूप से सजाया गया है सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दी गई है । पंडाल के बाहर से ही माँ दुर्गा का दर्शन की व्यवस्था की गई है।

Last updated: अक्टूबर 22nd, 2020 by Raniganj correspondent