Site icon Monday Morning News Network

डीवाईएफ़आई के 22वें जिला सम्मेलन की तैयारियों पर हुई बैठक , अंडाल में प्रस्तावित हुआ यह सम्मेलन

जिला पश्चिम बर्द्धमान डीवाईएफ़आई की एक बैठक अंडाल उत्तर बाजार केशरी हाल में की गयी , जिसमें आगामी जिला सम्मेलन की तैयारियों की रूप रेखा पर चर्चा की गयी ।

11-12 जनवरी 2020 को डीवाईएफ़आई का 22 वाँ जिला सम्मेलन अंडाल में आयोजित होगा

बैठक में डीवाईएफ़आई जिला कमिटी के सचिव हेमंत प्रभाकर , अध्यक्ष अनामिका सरकार के अलावे, रॉबिन मुखर्जी, विक्टर आचार्जी , सुभाष खां , परेश मण्डल , संजय बनर्जी , सीएस निषाद सहित जिले भर से और अंडाल क्षेत्र के युवाकर्मी एवं नेतागण उपस्थित थे । 11-12 जनवरी 2020 को डीवाईएफ़आई का 22 वाँ जिला सम्मेलन अंडाल में आयोजित होगा । इसकी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गयी थी ।

जिला सम्मेलन के सफलता पूर्वक परिचालन के लिए एक कमिटी गठित की गयी जिसके सभापति रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के माकपा विधायक रूनु दत्त और सचिव सुभाष खां बनाए गए । उनके अलावे कमिटी में सह सभापति के रूप में सुभाष बाउरी, अनामिका सरकार, हेमंत प्रभाकर , विनोद सिंह, प्रदीप मण्डल , कार्यकारी सभापति परेश मण्डल सह-सचिव रॉबिन सरकार , कोशाध्यक्ष संजय बाउरी एवं अन्य शामिल हैं । सलाहकार के रूप में प्रबीर मण्डल , मलय बसु राय सहित अन्य माकपा नेता शामिल हैं ।

देश कि मूल समस्याओं से युवाओं का ध्यान भटकाना चाहती है सरकार – हेमंत प्रभाकर

बैठक में कई वक्ताओं ने अपने वक्तव्य दिये जिसमें सचिव हेमंत प्रभाकर ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी, भूखमरी सबसे बड़ी समस्या है लेकिन वर्तमान सरकार इन मुद्दों से ध्यान हटाकर देश को मंदिर-मस्जिद के मुद्दे पर फंसाए रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को आगे आकर केंद्र की गरीब विरोधी , युवा विरोधी , रोजगार विहीन सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ एकजुट हो कर संघर्ष करना चाहिए ।

बेरोजगारी, भूखमरी , मजहब की दीवार हटाओ -नया भारत बनाओ के नारे के साथ नव वर्ष में जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है । कमिटी के सचिव सुभाष खां ने कहा कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में जिले भर के युवा प्रतिनिधि, राज्य एवं राष्ट्रीय नेतृत्व मिलकर वर्तमान समय में युवाओं के मुद्दों पर चर्चा करेंगे और आने वाले वर्ष में युवा आंदोलन रूप रेखा तैयार होगी जिससे कि इस युवा विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष को तेज किया जा सके । 12 जनवरी को एक खुला समावेश के साथ सम्मेलन का समापन होगा ।

Last updated: नवम्बर 28th, 2019 by News-Desk Andal