Site icon Monday Morning News Network

प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना रॉयल स्ट्राइकर

स्पोर्ट्स एसेम्बली संस्था द्वारा दो दिवसीय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार की देर शाम को खेला गया. फाइनल खेल सुपर किंग एवं रॉयल स्ट्राइकर के बीच हुआ, जिसमें रॉयल स्ट्राइकर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कप पर अपना कब्ज़ा जमाने में सफ़ल रहा. देर रात को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के प्रमुख उद्योगपति गोपाल अग्रवाल ने रनर एवं विनर टीम के खिलाड़ियों को शिल्ड प्रदान किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स एसेम्बली प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का इंतजार रानीगंज के लोगों को रहता है,यहाँ के लोग बेसब्री से इस टूर्नामेंट का इंतजार करते हैं, दो दिवसीय टूर्नामेंट में संस्था के सभी सदस्यों ने परिवार सहित खेल का आनंद उठाया. संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान ने बताया कि दो दिवसीय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल6 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें रॉयल स्ट्राइकर, हनुमंता स्ट्राइकर, पद्मनी पर्लस, मनपसंद सुपर किंग, ग्लोबल डायग्नोसिस हेल्थ केयर एवं बंगाल टाइगर टीम शामिल है. प्रत्येक टीम के लिए 7 ओवर का मैच था. प्रत्येक टीम में 8खिलाड़ी थे.

उन्होंने बताया कि बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड कौशिक झुनझुनवाला को प्रदान किया गया. टूर्नामेंट के बेस्ट बेट्समैन का अवॉर्ड विशाल चौधरी एवं बेस्ट बॉलर का अवार्ड डॉ० इंद्रजीत चक्रवर्ती को प्रदान किया गया. कार्यक्रम के चेयरमैन अनीश पोद्दार ने बताया कि शनिवार एवं रविवार को स्पोर्ट्स एसेम्बली के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया. प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने के लिए कोलकाता से एंकर टीम बुलाई गई थी. डीजे की धुन पर दर्शकों ने खेल का आनंद उठाया. स्पोर्ट्स एसेम्बली सभागार को दुल्हन की तरह सजाया गया था. संस्था के सदस्य परिवार सहित खेल का आनंद उठा रहे थे.

उन्होंने बताया कि विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन संस्था परिसर में किया जाता है. संस्था के सचिव पवन बाजोरिया ने बताया कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि युवा वर्ग एवं बच्चे खेल-कूद के प्रति आगे रहे, इसलिए संस्था परिसर में ही विशाल वातानुकूलित जिम का भी निर्माण किया गया है. जिसमें 12महीने लोग आते हैं. इसके अलावा स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोड, टेबल टेनिस कोड एवं विभिन्न खेलों के प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर होता है.

Last updated: नवम्बर 26th, 2018 by Raniganj correspondent