Site icon Monday Morning News Network

प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी किरण देवी की हत्या, पति सास समेत कई रिश्तेदार गिरफ्तार

*प्रेम प्रसंग में पति, सास और रिश्तेदारों ने मिलकर की किरण की हत्या*

धनबाद: बलियापुर प्रखंड के बीरसिंहपुर स्थित कादा कुल्ही निवासी 25 वर्षीय विवाहिता किरण देवी की हत्या मामले का बलियापुर पुलिस ने पांच दिन के बाद उद्भेदन कर लिया है. इस हत्याकांड की घटना में किरण का पति देवेन कर्मकार, सास जोशना देवी, चाचा ससुर शंकर कर्मकार के अलावा रिश्तेदार बिट्टू कर्मकार, सुनीता देवी, दीपक कर्मकार, संजय कर्मकार शामिल थे

सात लोगों में संजय को छोड़कर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. मालूम हो कि किरण की बहन लखी देवी ने आरोपितों पर हत्या का आरोप लगाकर थाने में मामला दर्ज किया है. शंकर घटना का मास्टरमाइंड बताया गया. वह उसी स्कूल का पारा शिक्षक है.

बुधवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि हत्याकांड की इस घटना में संलिप्त लोगों ने सुनियोजित ढंग से शुक्रवार की देर रात घटना को अंजाम दिया था. संलिप्त लोगों ने योजना के मुताबिक सोई अवस्था में शंकर ने तकिया से किरण का मुंह दबाया. फिर पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

लोग लाश को घर के पास के सरकारी स्कूल के रसोईघर में ले गए. वहां केरोसिन तेल डालकर लाश को जला दिया. आधा घंटा के बाद जले हुए शव को फिर उनके कमरे में लाकर रख दिया. लाश के अगल-बगल में कपड़े व माचिस की तिल्ली जलाकर रख दिया, ताकि लोगों को लगे कि किरण ने स्वयं आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पति देवेन समेत अन्य लोग शोर मचाने लगे कि किरण ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है.

घटना के बाद सिंदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बलियापुर थाना पुलिस की टीम ने मामले की जांच की. और पांच दिन के बाद पुलिस ने मामले का उद्भेदन किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को बुधवार को जेल भेज दिया.

बताते हैं कि संजय ने किरण को जान से मारने के लिए अपने एक रिश्तेदार दीपक को एक लाख रुपये देने का वादा किया था. 25 हजार रुपये एडवांस भी दिया था. दीपक ने बिट्टू को 10 हजार रुपये दिये थे. इसे पुलिस ने बिट्टू से बरामद कर लिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने के दौरान प्रयोग में लाए गए कई सामानों को बरामद किया है.

प्रेम प्रसंग के कारण गई किरण की जान
घर के लोगों का कहना है कि किरण का चंदनकियारी निवासी रिश्तेदार संजय के साथ प्रेम-प्रसंग था. उसने किरण को पहले 30 हजार उधार दिया था. बाद में प्रेम-संबंध हो गया. मामले को लेकर पंचायती भी हुई थी. एक-दो और युवकों के लांछन लगाने के बाद लोग किरण के बदचलन होने की बात कहने लगे.

Last updated: जून 15th, 2022 by Arun Kumar