Site icon Monday Morning News Network

प्रॉडक्शन डे पर क्षेत्र ने किया सम्मानजनक कोयला उत्पादन

ईसीएल प्रबंधन द्वारा मनाया गया प्रॉडक्शन डे पर पांडेश्वर क्षेत्र ने भी सम्मानजनक कोयला उत्पादन किया। लेकिन क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने इसे कम बताते हुए कहा कि क्षेत्र को प्रतिदिन 12 हजार के क्लब में शामिल होने की जरूरत है, तभी हमलोग क्षेत्र को उसकी लक्ष्य के करीब तक पहुँचाने में कुछ सफल हो सकते है।

अभी क्षेत्र का कोयला उत्पादन कम होने के चलते हमलोग पीछे है और हमलोगों को प्रत्येक दिन प्रॉडक्शन डे मनाकर चलने की जरूरत है। तभी हमलोग कुछ कर सकते है। मालूम हो कि सोमवार को मनाया गया प्रॉडक्शन डे पर क्षेत्र ने 10 हजार मैट्रिक टन कोयला उत्पादन किया था,

जबकि इस तरह प्रत्येक दिन साढ़े सात आठ हजार ही कोयला उत्पादन हो रहा है, जो काफी कम है और क्षेत्र के महाप्रबंधक कोयला उत्पादन बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे है।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent