Site icon Monday Morning News Network

छठ पूजा के लिए प्रशासन ने कराई सफाई, लेकिन नहीं पहुँचे छठव्रती

आसनसोल नगरनिगम के वार्ड नंबर 90 के राजाबांध तालाब के दूषित जल के कारण इस बार इस तालाब में छठ पूजा ना होते देख रानिगंज थाना प्रभारी एवं रानीगंज बोरो के प्रयास से तालाब के समीप एक अन्य तालाब का साफ-सफाई कर उस में विद्युत साज सज्जा की गई, ताकि छठ व्रती विकल्प के रूप में इस तालाब में छठ कर सके, पर मंगलवार को प्रथम अर्ध्य के दिन उस समय निराशा देखने को मिली जब इस तालाब में एक भी छठ व्रती छठ के लिए नहीं आये.

हालांकि दूसरी ओर राजा बांध क्षेत्र में विकल्प के रूप में झांटी डंगा स्थित एक अन्य तालाब तिवारी पोखर में काफी संख्या में लोगों ने छठ पर्व किया. लोगों ने बताया कि राजा बांध तालाब का दूषित जल होने के कारण ही वे राजा बांध तालाब में इस बार छठ नहीं कर पाए, जबकि वे वर्षों से राजाबांध तालाब में छठ करते आए हैं. उन्होंने विकल्प के रूप में राजा बांध तालाब के सामने प्रशासन द्वारा किए गए तालाब की सफाई के बारे में कहा, उक्त तालाब में काफी कीचड़ है.

तालाब में कांच के काफी टुकड़े होने के कारण ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से उस तालाब में छठ नहीं कर रहे है, लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा तालाब की कटाई कर कांच तथा कीचड़ को साफ किया जाए तो अगले वर्ष इस तालाब में छठ पूजा हो पाना संभव है. दूसरी ओर इस अंचल के लोग इस बार काफी संख्या में दामोदर नदी छठ करने के लिए वाहनों के द्वारा पहुँचे.

Last updated: नवम्बर 14th, 2018 by Raniganj correspondent