Site icon Monday Morning News Network

प्रखंड के जभागूड़ी पंचायत अंतर्गत लालपुर गाँव में दो दिवसीय भव्य किसान मेला का उद्घाटन

मधुपुर -प्रखंड के जभागूड़ी पंचायत अंतर्गत लालपुर गाँव में दो दिवसीय भव्य किसान मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुबे के पूर्व मंत्री व हाजी हुसैन अंसारी समाज कर्मी घनश्याम भाई, अरविंद कुमार ,ग्राम प्रधान गिरिजा मंडल ,जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कु,मुखिया नीलम किस्कु, शीला देवी ,पंकज पीयूष ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया ।इसके पूर्व अखाड़ा टीम व ग्रामीणों द्वारा पूर्व मंत्री का भव्य रूप से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अबरार ताबिंदा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सीमांत ने किया। विषय प्रवेश कराते हुए समाज कर्मी घनश्याम ने कहा कि लालपुर में परंपरागत जल प्रबंधन की व्यवस्था रही है ।लेकिन इस बार के सूखे के बाद हमें इस विषय पर सामूहिक रूप से पुनर्विचार करना होगा ।एक ऐसा गाँव था जहाँ की अधिकांश भूमि पथरीली और वीरान थी ।ऐसी स्थिति थी कि मुश्किल से एक शाम का भोजन यहाँ के लोग जुटा पाते थे । गाँव के नौजवान महिला किसान संगठित हुए सामूहिक श्रम व न्यूनतम संसाधन से उन्होंने गाँव की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया, जो पानी बहकर बेकार चला जाता था। ग्रामीणों के अभिक्रम से जोरिया में चेक डैम बनाकर लिफ्ट एरिगेशन का निर्माण कराया गया। इससे पथरीली व वीरान पड़ी भूमि पर हरियाली आ गई। लेकिन इस बार यहाँ हरियाली बहुत कम है ।सुखा से निपटने के लिए परंपरागत विधा और परंपरागत बीजों की ओर तेजी से लौटना होगा । लिफ्ट के अलावा कौन सी व्यवस्था हो सकती है जिससे एक बार फिर हरियाली वापस आए । आज जोरिया सूखने के कगार पर हैं । ऐसी स्थिति में भी लालपुर गाँव की तुलना में बेहतर स्थिति में है ।लालपुर किसान क्लब द्वारा प्रयोग के तौर पर एक छोटा सा बीज बैंक बना है । इसे बृहद रूप देते हुए परंपरागत बीजों के प्रश्न और उसके उपयोग के लिए अभियान चलाना होगा । हमारे गाँव में हमारा राज हो इसके लिए झारखंड के कई गाँव में हमारा काम चल रहा है ।

मुख्य अतिथि हाजी हुसैन अंसारी ने जैविक खेती के लिए यहाँ के उत्कृष्ट किसानों को कृषि वैज्ञानिक ब्रजकिशोर सम्मान प्रदान किया। जिसके तहत 21 प्रशस्ति पत्र व कुदाल दिया गया ।प्रत्येक वर्ष यह सम्मान जैविक खेती में शामिल किसानों को दिया जाएगा। मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि सुखाड़ का प्रभाव देवघर जिले समेत पूरे झारखंड में है। सरकार तालाब का काम करा रही है ।लेकिन सर जमी पर यह सिर्फ धोखा है। मनरेगा योजना भी बंदी के कगार पर हैं ।जिसके कारण किसान लालपुर गाँव और यहाँ का लिफ्ट एरिगेशन आसपास के किसानों के लिए मॉडल गाँव रहा है। लालपुर से प्रेरणा लेकर आसपास के किसान आगे बढ़े राज्य में कृषि नीति लागू होना चाहिए। समाजसेवी अरविंद कुमार ने कहा कि झारखंड में बरसात का पानी को मेड बंदी को रोकना होगा । आज खेती-बाड़ी संस्कृति खतरे में है ।राज्य में 40% कृषि योग्य खेत बेकार पड़ा है ।पानी की व्यवस्था होने के कारण गाँव खुशहाल होगा ।जिप सदस्य ने कहा कि वर्तमान सरकार के पास किसान और मजदूरों के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है ।सुखाड़ के चलते किसान त्रस्त हैं ।उन्हें किसी तरह की राहत नहीं मिल रही है ।सिर्फ कागजों में किसानों को सहयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर कुंदन कुमार भगत, रुखसार ,सूत्रीता साहू ,शेफाली, संपा ,ललिता ,सीमा ,भोली राय, शिला देवी ,लाल देव मंडल ,शिव मंडल ,विजय नारायण बंकू, लुकमान ,गुणसी सोरेन ,फेंकू, महानंद ,सुभाष ,धर्मेंद्र ,रतन, जावेद ,पंकज ,फागू ,सीमा ,राम यादव ,मनोज कुमार मंडल ,गीता, श्यामली, कुसुम ,शांति, कल्पना सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

बसंती देवी का विशाल कद्दू प्रदर्शनी में छाया

लालपुर किसान मेला के अवसर पर खेती किसानी ,उपज, हस्तकला वास कला ,चित्रकला, पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई ।प्रदर्शनी में शामिल लालपुर गाँव के महिला किसान बसंती देवी द्वारा उपजाई विशाल कद्दू किसानों के बीच चर्चा का विषय रहा। इसके अलावा फसल प्रदर्शनी में आलू ,बैंगन, टमाटर कटहल ,बंधा -गोभी ,मूली ,सरसों, अमरुद ,सिंदूर का फूल ,मड़वा, गोंदली ,पारंपरिक धान, बीज, समेत कई तरह की फसल प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना रहा ।सूप डाली ,पंखा ,झाड़ू जैसे बांस कला भी ग्रामीणों को लुभाते रहे ।प्रदर्शनी में नवीन मंडल, प्रसाद मंडल ,भरत पोद्दार ,मोहनी देवी ,रमणी देवी ,राजेश टूडू ,पवन टूडू ,रघु राय समेत दर्जनों किसान शामिल हुए। लालपुर नीचे टोला ,बीच कड़वा, चपरी ,सलैया ,मोहली टोला ,बड़ा नारायणपुर आदि गाँव से किसान मेला में शामिल हुए।

Last updated: फ़रवरी 14th, 2019 by Ram Jha