कल्याणेश्वरी| माँ कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट चौरंगी फाड़ी अंतर्गत माँ काली दुर्गा निवास नामक एक होटल के कमरे से बुधवार को एक व्यक्ति का पंखे से लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया।
मृतक की पहचान रूपनारायणपुर के हिंदुस्तान केबल्स देशबंधु पार्क निवासी प्रकाश सिंह (52) के रूप में की गई है। इधर घटना की सुचना पाकर चौरंगी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया, जिसके बाद पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते 24 फरवरी से प्रकाश सिंह होटल में रूम लेकर रह रहे थे , बीते मंगलवार रात होटल के स्टाफ ने उन्हें खाना दिया। बुधवार की सुबह रूम चेकआउट करने की बात थी इसलिए होटल स्टाफ ने प्रकाश सिंह के रूम के बाहर जाकर कई बार आवाज दी। कोई उत्तर ना मिलने पर और कोई गतिविधि ना देख होटल कर्मचारी ने चौरंगी फाड़ी पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने भी कई बार आवाज दी परन्तु कोई उत्तर ना मिलने पर होटल में जमा व्यक्ति के पहचान पत्र के जरिए परिजनों को सम्पर्क किया गया, परिजनों के पहुँचने पर रूम का लॉक को तोड़ कर अन्दर प्रवेश किया गया , जहाँ प्रकाश सिंह का शव फंखे से लटका हुआ था, प्राथमिक जाँच में आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्होंने आत्महत्या क्योंकी, यह कहना मुश्किल है। वह होम लोन का काम करते थे, इसलिए काम के लिए अकसर बाहर रहते थे। बीते शनिवार से ही वह घर नहीं आए थे। आज पुलिस ने फोन कर हमें यहाँ बुलाया यहाँ पहुँचे तो उन्हें होटल के कमरे में फांसी पर लटके हुए देखा।
बताया जाता है की मृतक प्रकाश सिंह सिंह के पिता का एक माह पूर्व ही निधन हुआ था, मृतक ने अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र छोड़ गए है, घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है| इधर पुलिस पूरी घटना की जाँच में जुट गई है|
हालांकि घटना को लेकर होटल के मालिक एवं कर्मचारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2025 by Guljar Khan

