Site icon Monday Morning News Network

मेरे पर एफआईआर जलेश्वर की साज़िश– प्रकाश नोनिया

खबर सुनें –


?
 

बाघमारा विधान सभा कोर कमिटी के सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश नोनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि जलेश्वर महतो के इशारे पर षडयंत्र व साज़िश का झूठा एफआईआर मुझ पर दर्ज कराया गया है।

जलेश्वर लाख कोशिश कर ले अब हम उसके साथ जाने वाले नहीं है। अब जलेश्वर का राजनीतिक पतन निश्चित है। लाख जतन कर ले, जलेश्वर जीतना तो दूर ढुल्लू को दूर-दूर तक पीछा नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि विद्यालय ढुल्लू महतो को विधायकी जाने वाली सजा का जलेश्वर महतो सहित तमाम विरोधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया। सब इंतजार में थे कि मैदान से टाईगर हट जाए ताकि अब चुनाव जीतना आसानी हो जाये।। इससे साफ है कि टाइगर से सबको डर लगता है। लड़कर देख ले ढुल्लू से टकराने की शक्ति बाघमारा में किसी को नहीं है।

प्रकाश नोनिया ने कहा कि दो युवकों की लड़ाई में बेवजह कई लोगों का नाम घसीटा गया है। पुलिस निष्पक्ष जाँच करे। पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है।

इस दौरान उनके साथ दिनेश रवानी, सुनील रॉय, जलाल अंसारी, मनोहर नोनिया, रवि रॉय, दिनेश नोनिया, सतेंदर नोनिया, अरुण चौहान, मनोज मुखिया , अरुण गुप्ता, डब्लु आलम, शक्ति महतो, राजकुमार नोनिया, बशीर बाबा आदि थे ।

गौरतलब है कि बीते सोमवार आठ अगस्त को ढुल्लू महतो और जलेश्वर महतो के समर्थकों में खूनी झड़प में दो लोग गोली लगने से घायल हुये हैं । दोनों खेमे से एक दूसरे के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई गयी है । दोनों खेमों से अब तक कुल 42 लोगों पर हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है । इसी मामले में प्रकाश नोनिया पर भी मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

Last updated: अक्टूबर 10th, 2019 by Pappu Ahmad