Site icon Monday Morning News Network

नारी प्रगति मेला का आयोजन

मेला में स्टाल लगा प्रदर्शनी करती महिलाए

महिलाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका

आसनसोल -मुक्त विहंग द्वारा नारी प्रगति मेला का आयोजन शनिवार को आसनसोल जिला ग्रंथागार मैदान में आयोजित किया गया। मेला का उद्घाटन कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, समाजसेवी असीम सरकार, श्यामल चटर्जी, अमल बंदोपाध्याय, देवव्रत घोष, विपिन केडिया द्वारा संजुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दो दिवसीय नारी प्रगति मेला में आयोजित हस्तकला प्रदर्शनी में कुल्टी मदद फाउंडेशन, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज सहित बर्नपुर, डिहिका, आसनसोल, महिशिला एवं पहाड़तली की 16 महिला स्वंयसेवी संगठनों द्वारा प्रदर्शनी का स्टाल लगाया गया है। नारी प्रगति मेला की संयोजक एवं मुक्त विहंग की सचिव अपर्णा ने बताया कि विगत 6 वर्ष से महिलाओं के उत्थान के लिए मेला का आयोजन किया जा रहा है, मेले के माध्यम से महिलाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है साथ ही एक दूसरे की कार्य कुशलता का आदान- प्रदान होता है। इस अवसर पर पार्षद सोना गुप्ता सहित नारी प्रगति मेला के आयोजकों में अपर्णा भाटाचार्य, चंदना मुखर्जी, रूबी पाल, मिताली सेन, शम्पा घटक, मिताली पाल, शम्पा सरकार, कुसुम मुखर्जी, शैली राउत, राखी बनर्जी, श्रावणी सेनगुप्ता, चित्रा दास, कलाकार चटर्जी, ताप्ति दासगुप्ता, सुतपा राय, विशेष रूप से मौजूद थी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नृत्यांगना तिथि सेन सहित महिलाओं द्वारा नृत्य और संगीत के माध्यम से सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया।

Last updated: मार्च 17th, 2018 by News Desk