Site icon Monday Morning News Network

प्रगतिशील कप पर बीएसके कॉलेज और डी-स्टार क्लब का कब्ज़ा

विजयी टीम को पुरस्कृत करते पुलिस आईसी, कल्यानेश्वरी

कल्याणेश्वरी। लेफ्ट बैंक प्रगतिशील क्लब के तत्वावधान में लेफ्ट बैंक प्राइमरी स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन रविवार को फ़ाइनल मुकाबला में बीएसके कॉलेज फूटबाल टीम (सीनियर) तथा डिबूडीह डी स्टार क्लब (जूनियर) का कब्ज़ा रहा|

फ़ाइनल मुकाबला में बथानबाड़ी मिलन संघो क्लब बनाम बीएसके कॉलेज फूटबाल टीम के बीच खेला गया जहाँ बीएसके कॉलेज टीम ने ट्राईबेकर में जित हासिल की| जूनियर मुकाबला चित्तरंजन फाइव स्टार क्लब बनाम डिबूडीह डी स्टार के बीच खेला गया जिसमें डिबूडीह डी स्टार क्लब ने जित हासिल किया| प्रगतिशील क्लब द्वारा आयोजित 3 दिवसीय फूटबाल टूर्नामेंट में सीनियर 32 टीम तथा जूनियर 16 टीम ने भाग लिया था|

रविवार को फ़ाइनल मुकाबला के बाद दोनों विजयी टीम को मुख्य अतिथि कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी पलाश मंडल तथा एसआई विप्लव दाना द्वारा ट्राफी तथा जर्शी सेट प्रदान की गयी| मैन ऑफ़ द मैच तथा मैन ऑफ़ द सीरिज अमर कुमार बेस्ट गोल किपर अजित किस्कू बीएसके कॉलेज टीम को दिया गया जबकि| जूनियर टीम में मैन ऑफ़ द मैच रंजित रॉय जबकि बेस्ट गोलकीपर अर्जुन कुमार डिबूडीह डी स्टार क्लब कोम प्रदान की गयी| मैन ऑफ़ द सीरिज मृतुन्जय कुमार चित्तरंजन फाइव स्टार क्लब को दिया गया| जबकि अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित के लिए व्यक्तिगत पुरुस्कार प्रदान किया गया|

मुख्य अतिथि पलाश मंडल ने कहा कि प्रगतिशील क्लब द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। खेल से मन मस्तिष्क और शरीर का सही विकास होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आयोजन निरंतर होता रहे इसके लिए में सदेव क्लब के साथ खड़ा रहूँगा| उन्होंने सभी टीम कप्तानों को खेल के लिए शुभकामनाएँ दी।

मौके पर मनोज तिवारी, रामचंद्र साव, मोबिन खान, शिप्रा मुखर्जी, सशिभूषण प्रसाद, अरबिंद बनर्जी, अक्षय लायक,संतोष गोडा, निमाई रॉय,अनुज सिंह, अरबिंद बाल्मीकि,आशीष राम, राजीव सिंह, दीपक बेसरा, भोला साव, अजित सिंह, समेत अन्य उपस्थित थे|

Last updated: सितम्बर 9th, 2018 by Guljar Khan