Site icon Monday Morning News Network

साइकल से निकले तीन युवक, लोगो को प्रदुषण के प्रति किया जागरूक

प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाए रखने एवं लोगों को शारीरिक सौष्ठव के साथ-साथ साइकिल चलाने के प्रति जागरूक करने की दिशा में कोलकाता से 300 किलोमीटर दूर तोपचांची (झारखंड) एवं वापस कोलकाता अर्थात लगभग600 किलोमीटर की यात्रा का संकल्प लिए हुए तीन युवक देर रात्रि रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक नगरी स्थित श्याम एग्रो कारखाना पहुँचे. जहाँ कारखाना प्रबंधन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया.

इस साइकिल यात्रा में शामिल कोलकाता स्थित टीसीएस कम्पनी में कार्यरत विश्वजीत सील (34), गल्ला व्यापारी विकास अग्रवाल (43) तथा 33 वर्षीय राहुल पसारी ने बताया कि वे तीनों अपने कार्य से समय निकाल कर लोगों को अधिक से अधिक साइकिल चलाने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यात्रा पर निकले है, ताकि उनकी शारीरिक स्वस्थता के साथ ही प्रदूषण मुक्त वातावरण बनी रहे. इस लक्ष्य को लेकर उन्होंने एडवेंचर के तौर पर लगभग 600 किलोमीटर की दूरी मात्र 27 घंटे में तय करने का लक्ष्य रखा.

उन्होंने बताया उनकी यह तैयारी पेरिस में होने वाली साइकिल रेस के लिए भी है. विकास अग्रवाल ने बताया यह साइकिल यात्रा ब्रैवो ऑडि ऑर्गेनाइजेशन के तरफ से की जा रही है. वे शनिवार की दोपहर 3:00 बजे कोलकाता से धनबाद के समीप तोपचाची के लिए निकले हैं एवं उनके इस टीम में करीब 9 युवक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रविवार संध्या 6:00 बजे तक वे अपनी यात्रा को पूरा कर कोलकाता पहुँच जाएँगे.

राहुल पसारी ने बताया कि बदलते परिवेश में आज साइकिल चलाने के प्रति लोगों की रुचि दिन-प्रतिदिन घट रही है एवं दोपहिया तथा चार पहिया पेट्रोल तथा डीजल वाहनों से पहले प्रदूषण के कारण पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है. इस स्थिति में लोगों को साइकिल का प्रयोग अधिक से अधिक करने पर ध्यान देना चाहिए.

Last updated: अक्टूबर 28th, 2018 by Raniganj correspondent