Site icon Monday Morning News Network

राजस्थान से निकली प्रदर्शनी बस, लोगों को सिखाया राज योग

फ़ाइल फोटो

युवा शक्ति जागृत, तथा उनमें दिव्य गुणों द्वारा चरित्र विकास, स्वच्छ भारत निर्माण तथा राजयोग के अभ्यास से जीवन को सकारात्मक बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2017 में राजस्थान माउंट आबू ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी मुख्य कार्यालय से निकली बस एग्जिबिशन यात्रा विभिन्न राज्यों से होकर दुर्गापुर पहुँची। जहाँ दुर्गापुर शाखा द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

प्रदर्शनी बस यात्रा दुर्गापुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, स्कूल कॉलेज, पब्लिक प्लेस के अलावा इस्पात नगर, सिटी सेंटर के विभिन्न इलाकों का परिक्रमा कर लोगों को राज योग के बारे में जानकारी दी। मंगलवार संध्या सिटी सेंटर के जंक्शन मॉल के समीप बस एग्जिबिशन द्वारा लोगों को राज योग के अभ्यास के तहत जीवन सफल बनाने के लिए जागरूक किया गया।

एग्जीबिशन यात्रा के साथ पहुँची केंद्र के महाराष्ट्र अकोला से इंचार्ज बीके सुषमा ने बताया कि भारत स्वनिर्माण का निर्माण करने हेतु ब्रह्म कुमारी युवा प्रभाग द्वारा बस एग्जीबिशन यात्रा शुरू की गई है। देश में युवा शक्ति बहुत बड़ी शक्ति है तथा इन्हें सकारात्मकता की ओर लाकर ही स्वर्णिमान भारत का निर्माण किया जा सकता है।

यात्रा में देश के विभिन्न राज्यो से हजारों युवा 3 वर्ष तक चलने वाली यात्रा में भाग लेकर युवाओं को संदेश पहुँचा रहे हैं। यह यात्रा 2020 तक पूरे देश का परिक्रमा कर राजस्थान माउंट आबू मुख्यालय में समाप्त की जाएगी। दुर्गापुर के यात्रा को सफल बनाने में दुर्गापुर प्रभारी बीके प्रमिला,पांडेश्वर प्रभारी बीके समता ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Last updated: दिसम्बर 12th, 2018 by Durgapur Correspondent