Site icon Monday Morning News Network

सौ से अधिक असंगठित कामगारों ने योजना का लाभ उठाया

अपर बाजार स्थित गुप्ता मेडिकल के निकट रविवार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत एक शिविर लगाया गया। जहाँ श्रमजीवी लोगों के आर्थिक सुरक्षा के लिये असंगठित कामगारों के पेंशन योजना का लाभ सौ से अधिक लोगों ने इस योजना के तहत लाभ उठाया। इस योजना के अंतर्गत लाभुकों को 60 वर्ष होने पर आजीवन न्युनतम निश्चिंत पेंशन प्रतिमाह 3000 रुपया मिलेगा।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों में जैसे रिक्शा चालक, ठेला वाला, राजमिस्त्री, मोटिया-मजदूर श्रमजीवी लोगों ने खूब सराहनिय कदम बताया। लोगों में खुशी देखी गयी और सभी ने बढ चढकर इस योजना में शामिल हुये। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनेक योजनाओं को लाभुकों के लिये लाया गया है।

जहाँ लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। इस शिविर के आयोजनकर्ता में सुभाष टिब्रेवाल, पंकज साव, मनोज मिश्रा, निर्मल गुप्ता मद्धेशिया, अंजन मुखर्जी, राजा केशरी, बाप्पादित्य मंडल, शक्ति प्रमुख राजु यादव,ब्रह्मदेव रजक, आदित्य सिंह और शिवशंकर गोयल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Last updated: मार्च 10th, 2019 by News Desk