Site icon Monday Morning News Network

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मधुपुर-मधुपुर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को श्रम विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद के द्वारा असंगठित श्रमिक हेतु पेंशन योजना की लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि यह योजना असंगठित मजदूरों के लिए है। जिसकी पात्रता 18 वर्ष से 40 वर्ष संगठित मजदूरों के लिए होगी। जिनकी मासिक आय ₹15000 से कम हो और जिनके पास आधार कार्ड बैंक खाता हो। साथ ही वह किसी भी ईएसआई ईपीएफ एनपीएस से आच्छादित नहीं हो और वह आयकर दाता भी नहीं हो ।अंशदान के लिए ₹55 से लेकर ₹200 तक प्रति माह बैंक में जमा करना होता है। जितना अंशदान मजदूर स्वयं करेंगे उतना ही अंशदान सरकार के द्वारा किया जाएगा।

इस योजना से जुड़ने की प्रक्रिया के बारे अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आप कोई भी असंगठित मजदूर नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर आधार कार्ड, बैंक खाता एवं अपना पहला अंशदान की राशि जमा कर इससे जुड़ सकते हैं ।साथ ही इसके लिए इसकी पात्रता हेतु प्रमाणित सर्टिफिकेट भी आपको देना पड़ेगा ।उन्होंने कहा कि प्रज्ञा केंद्र संचालन को अंशदान की राशि के अलावा इनरोलमेंट हेतु कोई भी राशि नहीं देना है ।

इस अवसर पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मनमोहन जी समेत लाभार्थी कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Last updated: मार्च 5th, 2019 by Ram Jha