धनबाद- भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा देवली में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत एक दावा का निष्पादन किया गया।
लाभुक रेशमा खातून पति
मरहूम मोहम्मद इम्तियाज अंसारी को( 200000) दो लाख का चेक शाखा प्रबंधक रणबीर कुमार के द्वारा प्रदान किया गया।वहीँ इस मौके पर
शाखा प्रबंधक ने कहा कि बरवा पूर्व की निवासी रेशमा ने जब बैंक में आकर बताया कि उनके पति का देहांत हो गया है और उनकी खाते की जमा शेष राशि मुझे दे दी जाए और जब उनके खाते की जांच की गई तो उनके खाते से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 436 रुपए की राशि जो उनके पति ने बीमा के रुप में ले रक्खी थी जिसकी जानकारी के पश्चात रेशमा खातून को बताया गया कि आप बीमा के पैसे का क्लेम करे तो आपको बीमा की राशि मिल जायेगी तत्पश्चात कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आज रेशमा खातून को देवली ब्रांच में सम्मान सहित दो लाख का चेक प्रदान किया गया ।
जबकि रेशमा खातून ने बताया कि मुझे तो इस बीमा की जानकारी भी नहीं थी शाखा प्रबंधक महोदय ने इस कार्य में मेरा बहुत साथ दिया और उन्हीं की मदद से आज मुझे 2 लाख का चेक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत प्राप्त हुआ और मैं सभी का धन्यवाद करना चाहूंगी और साथ ही सभी से आग्रह भी करूंगी की आप लोग प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ जरूर ले ताकि ऐसे वक्त में सरकार की तरफ से मदद मिल सके।
वहीँ शाखा प्रबंधक रणवीर कुमार ने बताया कि जानकारी और कम प्रचार प्रसार के कारण बहुत से लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं और जल्द ही इसके लिए पुरे क्षेत्र में प्रसार प्रसार किया जाएगा और अपने ब्रांच में भी इसके लिए बैनर और पोस्टर लगाए जाएंगे।
इस कार्य में सर्विस मैनेजर मनोज प्रसाद, पंकज कुमार एवं.राहुल कुमार का भी सराहनीय योगदान रहा जबकि शाखा प्रबंधक रणवीर कुमार ने सभी खाताधारकों से इस योजना का लाभ उठाने को लेकर जोर दिया
संवाददाता – अवधेश कुमार