Site icon Monday Morning News Network

बच्ची के इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से मिली आर्थिक सहयता

कुल्टी -कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के लालबाजार निवासी एक किशोरी देवोस्मिता के कर्णावर्ती प्रत्यारोपण (कोचलियर इम्प्लांट) के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से तीन लाख रुपये का आर्थिक अनुदान प्रदान किया गया है. जिससे बीमार बच्ची के अभिभावकों में अपनी बच्ची को इलाज कर स्वास्थ्य करने की आशा जगी है.

भाजपा के युवा नेता मनोज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आसनसोल सांसद प्रतिनिधि अमित मुखर्जी को कुल्टी विधानसभा प्रतिनिधि अमित घोष एवं विशाल मांझी ने बच्ची के बीमारी से अवगत करवाया था. जिसके बाद अमित मुखर्जी ने आसनसोल के सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल शुप्रियो को इसकी जानकारी दी.

तत्पश्चात श्री शुप्रियो के अथक प्रयास से आज बच्ची के अभिभावक को प्रधानमन्त्री राहत कोष के तहत बच्ची के इलाज के लिए तीन लाख रुपये की सहयता राशि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेषित पत्र के साथ सौंपा गया.स्थानीय लोगों एवं बच्ची के परिवार वालों ने इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री, आसनसोल सांसद समेत अमित मुखर्जी, अमित घोष और विशाल मांझी को धन्यवाद दिया.

Last updated: नवम्बर 10th, 2018 by News Desk