Site icon Monday Morning News Network

डीजीएम समेत प्रधान ने बाँटा खाद्य सामग्री के साथ मास्क और साबुन

बंकोला क्षेत्र के कुमाडीह ए कोलियरी में डीजीएम कार्यालय के सामने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नबोग्राम पंचायत इलाका के लगभग 108 निरीह कमजोर गरीब परिवारों के बीच कोलियरी के डीजीएम समेत सभी अधिकारियों के आर्थिक सहयोग से चावल दाल आलू के साथ मास्क साबुन और पीने के लिये जूस दिया गया ।

इस अवसर पर नबोग्राम पंचायत की प्रधान सरिता बाउरी ने अधिकारियों की इस सेवा भावना की खूब प्रसंशा किया और कहा कि इस कोरोना महामारी और लॉक डाउन में गरीबों की सेवा सच्ची सेवा है ।

कोलियरी के डीजीएम बीके सिन्हा ने कहा कि यह सेवा भावना में कुमाडीह ए और तिलाबोनि कोलियरी में कार्यरत सभी अधिकारियों का आर्थिक सहयोग रहा है साथ कोलियरी के सभी मजदूर संगठनों के नेताओं ने भी इस पुनीत कार्य को करने में अपनी सहमतिं प्रदान किया था ।

लॉक डाउन में जहाँ दैनिक मज़दूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है कोरोना महामारी से भी सामाजिक दूरी बनाकर रहने की जरूरत है हमलोगों ने 108 एकदम गरीब परिवारों का चयन करने के बाद यह सामग्री वितरित किया है और आगे भी अधिकारियों से मिलकर सेवा करने का सिलसिला जारी रहेगा ।

Last updated: अप्रैल 12th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent