Site icon Monday Morning News Network

आईएसपी कर्मियों ने जीता प्रबंधन व व्यापार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

पुरस्कृत होते आइएसपी अधिकारी

बर्नपुर -अपनी बुद्धिमता व व्यापार प्रबंधन का कुशल परिचय देते हुए इस्को इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रीकांत कुमार मांझी व इपारी संग्राम कुमार पात्रो ने सेल स्तर के “ प्रबंधन व व्यापार प्रश्नोत्तरी ” प्रतियोगिता – समर्थ 2018 में पहला पुरस्कार जीतकर बर्नपुर को गौरवान्वित किया है । भिलाई इस्पात संयंत्र में 18 अगस्त, 2018 को आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में टेलिकॉम विभाग के इन दो कर्मियों ने समस्त सेल यूनिट्स के 12 प्रतिभागिय दलों को पछाड़कर पहले पुरस्कार पर अपना कब्ज़ा जमाया |

गौरतलब है कि श्रीकांत व संग्राम टेलिकॉम विभाग में ऑपरेटर कम टेकनिशियन हैं तथा एक्सचेंज, टेलीफोन नेटवर्क व सी.सी.टी.वी कैमरा से संबंधित कार्य देखते हैं | उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय अपने विभाग प्रमुख श्री असित कुमार लाहा, उप महा प्रबंधक (टेलिकॉम) को दिया है जिन्होंने उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया | विजयी दल को 10,000 रुपये नकद व ट्राफी से सम्मानित किया गया | प्रतियोगिता में बोकारो स्टील लिमिटेड के दल ने दूसरा तथा रोउरकेला इस्पात संयंत्र के दल ने तीसरा स्थान हासिल किया |

दल के सदस्यों ने बर्नपुर लौटने पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता से भेंट की | श्री दासगुप्ता ने उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी |कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) श्री चन्द्र शेखर सिन्हा ने उन्हें भविष्य में ऐसे अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा अपने सहकर्मियों को भी ऐसा करना की प्रेरणा देने कि सलाह दी |

Last updated: अगस्त 24th, 2018 by News Desk