Site icon Monday Morning News Network

प्रियदर्शनी स्कुल के छात्रो ने लगाये पौधे

प्रियदर्शनी पब्लिक स्कुल, कुल्टी

कुल्टी -शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे कुल्टी अंचल के स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक के सम्मान में संस्कृति कार्यक्रम के साथ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। शिक्षकों को छात्रों द्वारा मिठाई खिलाकर, पुष्प एवं उपहार देकर सम्मान दिया गया। क्षेत्र की प्रमुख स्कूलों में से एक प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल में भारत के पूर्व राष्ट्रपति शिक्षक डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ती पर स्कूल के संयुक्त सचिव राकेश तिवारी एवं शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने श्रधांजलि अर्पित की.

साथ ही संस्कृति कार्यक्रम के अलावा स्कूल परिसर में तीस पौधे लगाए गए। इस दौरान कुल्टी प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गीत-संगीत के माध्यम से शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल रंजना चौधरी, संयुक्त सचिव राकेश तिवारी, स्कूल को-ऑर्डिनेटर शुभेन्दु विश्वास, सूर्य प्रकाश पांडेय, सुदीप पांडेय, जगरनाथ भंडारी, शर्मिष्ठा दत्ता, चरणजीत शर्मा, नीता श्रीवास्तव सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Last updated: सितम्बर 5th, 2018 by News Desk