Site icon Monday Morning News Network

पोएला बैशाख धूमधाम से मनाया गया

बांग्ला नववर्ष

दुर्गापुर -शिल्पांचल में बांग्ला नववर्ष (पोएला बैशाख )) की धूम रविवार को रही. सुबह से ही नव वर्ष को लेकर बंगाली समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ उमड़ी. बेनाचिट्टी में स्थित भिरंगी कालीबाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सेवा समिति की ओर से एक शिविर लगाया गया था. नव वर्ष पर लोग परंपरागत बंगाली परिधान में देखें गए. पूजा अर्चना के बाद सभी ने एक दूसरे को पोएला बैशाख की बधाई दी. विभिन्न व्यवसाय प्रतिष्ठान में नए खाते की शुरूआत की गई. नव वर्ष को देखते हुए तरह- तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए थे. शहर के सिनेमाघर, पार्क, शॉपिंग मॉल जैसे मनोरंजन स्थलों पर युवाओं की भीड़ देखी गई. होटल और रेस्टोरेंट में भी नववर्ष के मद्देनजर विशेष व्यवस्था थी. वहीं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पोएला बैशाख पर काफी भीड़ को देखते हुए खासकर बेनाचट्टी बाजार, चंडीदास बाजार और दुर्गापुर स्टेशन बाजार आदि जगहों पर पुलिस को तैनात किया गया था, ताकि कोई भी गड़बड़ी ना हो.

Last updated: अप्रैल 15th, 2018 by Raniganj correspondent