Site icon Monday Morning News Network

बर्द्धमान-खाना सेक्शन के बीच अप एवं डाउन में लाइन तथा स्लो लाइन पर पॉवर एवं ट्रॉफिक ब्लॉक

फ़ाइल फोटो

बर्द्धमान-खाना के बीच अप एवं डाउन में लाइन तथा स्लो लाइन पर ओवर हेड अनुरक्षण कार्य होने के कारण दिनांक 29/30.11, 30/01.12, 01/02.12, 02/03.12, 11/12.12, 12/13.12, 13/14.12, and 14/15.12.2018 की रात 02.05 से 03.05 बजे तक एक (01) घंटे की पॉवर एवं ट्रॉफ्रिक ब्लॉक की आवश्यकता है

।परिणामस्वरूप, दिनांक 30/11/2018, 02/12, 03/12, 12/12, 14/12 & 15/12/2018. को 12308 जोधपुर – हावड़ा एक्सप्रेस को 70 मिनटों के लिए नियंत्रित किया जाएगा एवं 13154 मालदा टाउन –सियालदह गौड़ एक्सप्रेस को को 70 मिनटों के लिए नियंत्रित किया जाएगा, 11447 डाउन जबलपुर –हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को 65 मिनटों के लिए नियंत्रित किया जाएगा तथा 13148 डाउन उत्तर बंग एक्सप्रेस को 05 मिनटों के लिए खाना तक मार्ग में नियंत्रित किया जाएगा।

दिनांक 01.12.2018 एवं 13.12. 2018 को 12308 जोधपुर– हावड़ा एक्सप्रेस को 70 मिनटों के लिए एवं 11447 डाउन जबलपुर –हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को 65 मिनटों के लिए आसनसोल मंडल में नियंत्रित किया जाएगा तथा 13154 मालदा टाउन –सियालदह गौड़ एक्सप्रेस को 70 मिनटों के लिए नियंत्रित किया जाएगा एवं 13148 डाउन उत्तर बंग एक्सप्रेस को 05 मिनटों के लिए खाना तक मार्ग में नियंत्रित किया जाएगा। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें दिल से खेद है।

 

आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

Last updated: नवम्बर 29th, 2018 by News Desk