Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी में एक ही नेता उज्जवल चटर्जी, अन्य नेता भ्रम ना पाले – कुल्टी विधायक

नियामतपुर :- कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से कुल्टी विधायक सह एडीडीए उपचेयरमेन उज्जवल चटर्जी के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन करते हुए विशाल जनसभा का आयोजन रविवार की संध्या नियामतपुर न्यूरोड बस स्टेंड में किया गया. जहाँ उपमेयर तबस्सुम आरा, एमआईसी मीर हाशिम, पूर्णशशि रॉय, कुल्टी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी समेत कुल्टी क्षेत्र के 28 वार्डो के प्राय: पार्षद तथा वार्ड नेतृत्व कर्ता मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेस और माकपा के कई नेता अपने सैकड़ो समर्थको के साथ तृणमूल का झंडा थामकर पार्टी में शामिल हुए.

अपने विरोधियों और भीतरघातियों पर गरजे कुल्टी विधायक

मंच से संबोधित करते हुए विधायक उज्जवल चटर्जी अपने पुराने तेवर में दहाड़ते हुए अपने पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ ही विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि तृणमूल की मुखिया सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हम सभी कार्य करते है, हरेक को अपना-अपना दायित्व दिया गया है, लेकिन आसनसोल के कुछ नेता अपने दायरे से बाहर जाकर कार्य कर रहे है, जो पार्टी के हित के लिए सही नहीं है. विधायक उज्जल चटर्जी ने कहा कुल्टी में तृणमूल कांग्रेस ने वामफ्रंट को हरा कर जमीनी स्तर से पार्टी कर रहे है, पार्टी को पूरी तरह से संगठित करने के बाद यहाँ कुछ बाहरी नेता आकर सोचते है कि अपना वर्चस्व कायम कर लेंगे तो वो गलत सोचते है. कुल्टी में एक ही नेता है उज्जल चटर्जी और कोई नहीं.

गलत अफवाह फैलाया जा रहा है कि कुल्टी में पार्टी का संगठन कमजोर हो रहा है

कुछ दिन हमारी तबियत ख़राब थी, तो वे सोचते थे की अब उज्जल चटर्जी के बाद कुल्टी में अपना राज चलायेगे तो सुन ले जब तक रहेगे तब तक उज्जल चटर्जी ही रहेगा. श्री चटर्जी ने कहा कि अरूप विश्वास, मलय घटक, जीतेन्द्र तिवारी, शिवदासन दासु अपने पद का निर्वाह कर रहे है. लेकिन गलत अफवाह फैलाया जा रहा है कि कुल्टी में पार्टी का संगठन कमजोर हो रहा है, वैसे लोग व नेता आकर देख ले की कुल्टी के तृणमूल नेता, कार्यकर्ता कितने दृढ विश्वास और ईमानदारी के साथ पार्टी का कार्य कर रहे है. क्योकि दल से बड़ा कोई नहीं है और जिन्हें लगता है कि कुल्टी का नेतृत्व कोई दूसरा व्यक्ति बेहतर तरीके से निर्वाह कर सकता है तो बेशक यहाँ का दायित्व किसी और को देकर देख ले. उन्होंने कहा कि वो तब से तृणमूल कांग्रेस में जुड़े है जब माकपा का गुंडा राज चलता था और वैसे स्थिति में भी कुल्टी नगरपालिका पर कब्ज़ा सिर्फ अपने बदौलत कर के दिखाया था. क्योकि हमलोग कुल्टी क्षेत्र में लोकतांत्रिक तरीके से राजनीति करते है ना की गुंडागर्दी करते है.

बंशोगोपाल चौधरी ने जल परियोजना में अडंगा लगाया था

श्री चटर्जी ने आगे कहा कि कुल्टी में जल की समस्या काफी बड़ी समस्या है, जिसका अब लगभग निवारण हो चूका है. उन्होंने कहा कि कुल्टी नगरपालिका के जब वे चेयरमेन पद पर थे, और तत्कालीन उपाध्यक्ष बच्चू रॉय थे. तभी 133 करोड़ रूपए का फंड कुल्टी क्षेत्र में जल परियोजना के लिए दिया था. लेकिन उस समय राज्य में माकपा का शासन था और तत्कालीन एडीडीए चेयरमेन बंशोगोपाल चौधरी ने कार्य में अडंगा लगा दिया जिसके कारण काम नहीं हो पाया. जिसके बाद हमलोग हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में केस ले गए. फिर तृणमूल की सरकार आ गयी और कार्य शुरू हुआ तथा 28 करोड़ रूपए का फंड मिला जिससे पाइप लाया गया, मिट्टी का जाँच किया गया. लेकिन तकनीकी समय सीमा समाप्त हो जाने के कारण कार्य रुक गया. उसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस विषय में वार्ता हुई. जिसपर मुख्यामंत्री ने आश्वासन दिया कि फिर डीपीआर बनाकर केंद्र के पास भेजा जायेगा.

मुख्यमंत्री के प्रयास से परियोजना दुबारा शुरू हुयी

मुख्यमंत्री के कहे अनुसार यह परियोजना दुबारा आई और उसी डीपीआर में कार्य हो रहा है. जो लोग आरोप लगा रहे है की जल परियोजना में घपला हुआ है तो मै पाई-पाई का हिसाब देने को तैयार हूँ. मिडिया द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि उसपर जांच चल रही है, लेकिन वैसी कोई बात नहीं है और कोई जांच नहीं चल रहा है. और ना ही कोई सरकारी संस्था या मेयर ने कोई जांच के आदेश दिए है.

हम साथ-साथ हैं

हम सभी तृणमूल के समर्थक है और एक साथ है. हमें कमजोर करने के लिए इस तरह के अफवाह फैलाई जा रही है. उज्जवल चटर्जी ने कहा कि जब से एडीडीए के उपचेयरमेन का दायित्व मिला है तब से क्षेत्र में विकासमूलक कार्यो में वृद्धि हुई है, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ आदि पर काफी काम हुआ है. हम संगठन के लिए आम लोगो के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करते है और हमारा सर झुकता है शेर शाह बाबा पर और ममता बनर्जी नेतृत्व पर. विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि माकपा गुंडाराज चलाती है और भाजपा साम्प्रदायिकता फैला कर राजनीति करती है. लेकिन हमलोग कार्य करते है भेदभाव नहीं.

Last updated: दिसम्बर 10th, 2017 by News Desk