Site icon Monday Morning News Network

बिजली आपूर्ति ठप, महिलाओ व बच्चो ने किया थाना का घेराव

बिजली गुल होने से बेहाल हुये लोग

बिजली गुल होने से परेशान हुये लोग

शनिवार की शाम से रानीगंज शहर में विद्युत की आपूर्ति नहीं होने के कारण बिजली गुल रही.

जिससे रानीगंज के लोगों में विद्युत विभाग के प्रति काफी क्षोभ व्याप्त है.

रविवार की सुबह (8 अगस्त ) राजबाड़ी इलाके के सैकड़ों महिलाओं एवं स्कूली बच्चो ने पंजाबी मोड़ थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया.

महिलाओं एवं बच्चों ने कहा कि शनिवार की शाम से विद्युत की आपूर्ति नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ नहीं पा रहे है ।

बिजली नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

विद्युत कार्यालय बंद होने पर किया थाना का घेराओ

रविवार को विद्युत विभाग कार्यालय बंद थी।

जिसके कारण सभी लोग पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी का घेराव करने के लिए आए हैं.

स्थानीय महिला मंजू देवी, शकुंतला बाउरी, सुनीता कुमारी ने बताया कि विद्युत नहीं रहने से हम लोग काफी परेशान है,

गर्मी का मौसम में काफी तकलीफ झेलनी पड़ रही है.

राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध करने की दी चेतावनी

थाना घेराओ कर रहे लोगों ने कहा कि जल्दी ही अगर विद्युत की आपूर्ति नहीं होती तो हम लोग राष्ट्रीय राज्य मार्ग घेराव करने को मजबूर हो जाएगी.

पुलिस ने दिया आश्वासन

पंजाबी मोड़ फाड़ी प्रभारी ए.रॉय ने आश्वासन दिया कि विद्युत विभाग के अभियंता से बातचीत करके जल्दी ही शहर में विद्युत की आपूर्ति चालू करवाई जाएगी.

विद्युत अभियंता ने खड़े किए हाथ, मांगा समय

इस विषय पर विद्युत विभाग के अभियंता काशीनाथ ने कहा कि कुछ टेक्निकल खराबी है।

जिसके कारण रानीगंज के कई इलाकों में विद्युत की आपूर्ति लगातार नहीं की जा रही है,

जल्दी ही समस्या का समाधान होगा और विद्युत् आपूर्ति सुचारू हो जाएगी.

Last updated: अगस्त 28th, 2017 by Pankaj Chandravancee