Site icon Monday Morning News Network

सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के बीच अप एवं डाउन में लाइन पर पॉवर और ट्राफि‍क ब्लॉक

फाइल फोटो

आसनसोल – ‘झारखंड ऊर्जा संचरण नि‍गम लि‍मि‍टेड’ के जसीडीह एव तुलसी टाँड़ सेक्शन के बीच कि‍.मी. 324/23 एवं कि‍.मी. 342/24 के बीच के नये 132 केवी ओवरहेड क्रॉसिंग ओवर वि‍द्युतीकृत रेलवे ट्रैक के कंडक्‍टर के तार लगाने के कारण आसनसोल मंडल के सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में 06.12.2018 (गुरुवार) को 09:10 बजे से 12:10 बजे तक पावर और ट्राफि‍क ब्लॉक की आवश्यकता होगी। परि‍णामस्वरूप ट्रेन परि‍चालन में निम्न परि‍वर्तन होगी ।

ट्रेनों को नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाना

· 13331 अप धनबाद-पटना एक्‍सप्रेस को06.12.2018 (गुरुवार) को मार्ग में उपयुक्‍त रूप से आसनसोल मंडल में 45 मि‍नट के लि‍ए नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा। 12304 डाउन पूर्वा एक्‍सप्रेस को आसनसोल मंडल में06.12.2018 (गुरुवार) को मार्ग में उपयुक्‍त रूप से45 मि‍नट के लि‍ए नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा। 63567 अप आसनसोल झाझा मेमू पैसेन्‍जर ट्रेन को06.12.2018 (गुरुवार) को आसनसोल मंडल में मार्ग मेंउपयुक्‍त रूप से 35 मि‍नट के लि‍ए नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा।

ट्रेनों का पुनर्नि‍धारण

· 63573 अप जसीडीह-कि‍ऊल मेमू पैसेन्‍जर ट्रेन को06.12.2018 (गुरुवार) को आसनसोल मंडल में मार्ग में60 मि‍नट के लि‍ए पुनर्नि‍‍धारि‍त कि‍या जाएगा। 13510 डाउन गोंडा-आसनसोल एक्‍सप्रेस को06.12.2018 (गुरुवार) को 120 मि‍नट के लि‍एपुनर्नि‍‍धारि‍त कि‍या जाएगा । 18184 डाउन दानापुर-टाटा एक्‍सप्रेस को06.12.2018 (गुरुवार) को 90 मि‍नट के लि‍ए नि‍यंत्रि‍तकि‍या जाएगा।

ट्रेनों का रद्दकरण

· 63565/63566 जसीडीह-झाझा मेमूपैसेन्‍जर ट्रेन 06.12.2018 (गुरुवार) रद्द रहेगी। यात्रि‍यों को होने वाली असुवि‍धा के लि‍ए आसनसोल रेल मण्डल प्रशासन ने अत्‍यंत खेद प्रकट किया है।

 

सूत्र : असनसोल रेल मण्डल, जनसम्पर्क विभाग

Last updated: दिसम्बर 5th, 2018 by News Desk